Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Rewari News
›
The benefits of doing yoga regularly were explained to the devotees at Lions Bhawan in Rewari
{"_id":"688cac60c2eea99bdf0cc10a","slug":"video-the-benefits-of-doing-yoga-regularly-were-explained-to-the-devotees-at-lions-bhawan-in-rewari-2025-08-01","type":"video","status":"publish","title_hn":"रेवाड़ी में लायंस भवन में साधकों को नियमित योग करने के फायदे बताए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रेवाड़ी में लायंस भवन में साधकों को नियमित योग करने के फायदे बताए
लायंस भवन में लायंस क्लब रेवाड़ी की तरफ से शुक्रवार को 9वां लायंस योग दिवस (लायंस योग कक्ष) मॉडल टाउन रेवाड़ी में योग परिवार मंच के डॉ. अनिल कुमार की देखरेख में मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि लायन अशोक सोमानी ने योग की महिमा का उल्लेख किया और साधकों को नियमित योग करने से होने वाले फायदे बताए। लायंस क्लब के प्रधान लायन ऋषि सिंहल ने बताया कि लगातार 8 वर्षों से लायंस क्लब में योग व प्राकृतिक चिकित्सा द्वारा लोगो की निशुल्क सेवा की जा रही है। योग परिवार मंच के डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि यहां पर योगासन के अलावा सर्वाइकल, डिश स्लीप, किडनी, बीपी, शुगर के रोगों से बचने के उपाय सिखाये जाते है। यहां पर मिट्टी की पट्टी, स्टीम बाथ, अनिमा, जल नेती, सूत्र नेती, शंख प्रखचालन, गज करनी क्रिया भी सिखाई जाती है। इस अवसर पर लायन रितेश भार्गव, लायन संदीप गोयल, सचिव अभिषेक गुप्ता, कोषाध्यक्ष लायन दीपक अग्रवाल, योग परिवार मंच से नीरज गोयल सहित गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।लायंस भवन में साधकों को नियमित योग करने के फायदे बताए
संवाद न्यूज एजेंसी
रेवाड़ी। लायंस भवन में लायंस क्लब रेवाड़ी की तरफ से शुक्रवार को 9वां लायंस योग दिवस (लायंस योग कक्ष) मॉडल टाउन रेवाड़ी में योग परिवार मंच के डॉ. अनिल कुमार की देखरेख में मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि लायन अशोक सोमानी ने योग की महिमा का उल्लेख किया और साधकों को नियमित योग करने से होने वाले फायदे बताए। लायंस क्लब के प्रधान लायन ऋषि सिंहल ने बताया कि लगातार 8 वर्षों से लायंस क्लब में योग व प्राकृतिक चिकित्सा द्वारा लोगो की निशुल्क सेवा की जा रही है। योग परिवार मंच के डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि यहां पर योगासन के अलावा सर्वाइकल, डिश स्लीप, किडनी, बीपी, शुगर के रोगों से बचने के उपाय सिखाये जाते है। यहां पर मिट्टी की पट्टी, स्टीम बाथ, अनिमा, जल नेती, सूत्र नेती, शंख प्रखचालन, गज करनी क्रिया भी सिखाई जाती है। इस अवसर पर लायन रितेश भार्गव, लायन संदीप गोयल, सचिव अभिषेक गुप्ता, कोषाध्यक्ष लायन दीपक अग्रवाल, योग परिवार मंच से नीरज गोयल सहित गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।