{"_id":"6778fc6548cc1c29180ba625","slug":"video-shri-ram-sharmas-life-size-statue-will-be-unveiled-in-rohtak","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : रोहतक में होगा श्रीराम शर्मा आदमकद प्रतिमा का अनावरण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : रोहतक में होगा श्रीराम शर्मा आदमकद प्रतिमा का अनावरण
रोहतक ब्यूरो
Updated Sat, 04 Jan 2025 02:46 PM IST
Link Copied
पंडित श्रीराम शर्मा विचार मंच के अध्यक्ष डॉक्टर अशोक दीक्षित ने बताया कि महान स्वतंत्रता सेनानी पं श्रीराम शर्मा जी की सात फीट ऊंची 4 टन वजन वाली आदमकद प्रतिमा का अनावरण पंडित श्रीराम शर्मा पार्क ( पुरानी जेल )रोहतक में 15 जनवरी 2025 को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी एवं कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा अनावरण करेंगे।
इसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली, पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर , पूर्व मेयर मनमोहन गोयल, सांसद रामचंद्र जांगडा, विधायक मुकेश दत्त,जिला परिषद चेयरपर्सन मंजू हुडडा, पूर्व मेयर रेनू डाबला होंगे।
डॉक्टर अशोक दीक्षित शनिवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने बताया कि पंडित श्रीराम शर्मा के नाम से पंडित श्रीराम शर्मा विचार मंच 2000 में बनाया था। उसके बाद संघर्ष करते हुए साथियों से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ते रहे सबसे पहले झज्जर में मिनी सेक्रेटेरिएट के सामने प्रतिमा का स्थापित करवाना, पंडित जी के नाम से बहादुरगढ़ में मेट्रो स्टेशन का नाम करवाना, पंडितजी के नाम से डाक टिकट जारी करवाना और अब एक आने वाली युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत का केंद्र बनने जा रहे 22 एकड़ में पुरानी जेल में पंडित श्रीराम शर्मा पार्क के आगे महान स्वतंत्रता सेनानी पंडित श्रीराम शर्मा को सम्मान देते हुए आदमकद प्रतिमा का अनावरण मुख्यमंत्री करेंगे।
दीक्षित ने बताया 21 दिनों के संघर्ष के बाद प्रतिमा स्थापित हुई थी, जिसमें डॉक्टर अरविंद शर्मा कैबिनेट मंत्री ने प्रतिमा की स्थापित करवाने के विषय में गहरी रुचि लेते हुए केवल 2 दिन में प्रतिमा की परमिशन दिलवाकर मुख्यमंत्री से अनावरण के लिए समय लेने का सहयोग दिया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।