Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Sonipat News
›
VIDEO : family created ruckus and complained to hospital administration and police After death of unborn child in Sonipat
{"_id":"67a9d19aebb8b3a93e0e6c5c","slug":"video-family-created-ruckus-and-complained-to-hospital-administration-and-police-after-death-of-unborn-child-in-sonipat","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : सोनीपत में गर्भस्थ बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा, अस्पताल प्रशासन व पुलिस को दी शिकायत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : सोनीपत में गर्भस्थ बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा, अस्पताल प्रशासन व पुलिस को दी शिकायत
उत्तम नगर निवासी महिला के गर्भस्थ बच्चे की मौत होने का मामला सामने आया है। परिजनों ने सोमवार को नागरिक अस्पताल के प्रसूति वार्ड के बाहर हंगामा कर दिया। उन्होंने गर्भवती को पेट दर्द निवारण के लिए इंजेक्शन लगाकर स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उन्होंने मामले की शिकायत अस्पताल प्रशासन व पुलिस को देकर कार्रवाई की मांग की है।
उत्तम नगर निवासी रोहित 3 मई 2024 को अपनी गर्भवती पत्नी प्रतिभा को लेकर अस्पताल में पहली बार पहुंचे थे। चिकित्सक के परामर्श अनुसार उस समय पर वह रूटीन में जांच करा रहे थे। उन्होंने बताया कि 6 फरवरी को उनकी पत्नी प्रतिभा को पेट दर्द हुआ था। रात करीब 8 बजे वह पत्नी को लेकर जिला अस्पताल के प्रसूति वार्ड में लेकर गए तो चिकित्सक ने गर्भस्थ बच्चे की धड़कन ठीक होने की बात करके उन्हें वापस घर भेज दिया था।
8 फरवरी को फिर उनकी पत्नी को पेट दर्द हुआ तो इस बार स्टाफ की तरफ से रक्तचाप की जांच की गई और गर्भस्थ बच्चा सामान्य बताया किया। परिजनों ने बताया कि वह शनिवार को प्रतिभा को लेकर अस्पताल पहुंचे तो वहां उनकी पत्नी को इंजेक्शन लगाया गया। इसके बाद उन्होंने सोमवार को ओपीडी में दिखाने कहा था। सोमवार सुबह ओपीडी के दौरान महिला चिकित्सक ने जांच के लिए अल्ट्रासाउंड कराने के लिए कहा।
निजी केंद्र पर अल्ट्रासाउंड कराने के बाद वह रिपोर्ट लेकर दोबारा जिला अस्पताल में पहुंचे तो वह महिला चिकित्सक ने गर्भस्थ बच्चा मृत होने की बात कही। इस पर परिजनों ने अस्पताल के चिकित्सक व स्टाफ पर लापरवाही के आरोप लगाकर हंगामा कर दिया और अस्पताल प्रशासन व पुलिस को देकर कार्रवाई की मांग की है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।