Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Sonipat News
›
foundation stone laying ceremony for the MCH building, a long-pending demand of Sonipat, took place today
{"_id":"68dfa3a5d09b1040940b0e04","slug":"video-foundation-stone-laying-ceremony-for-the-mch-building-a-long-pending-demand-of-sonipat-took-place-today-2025-10-03","type":"video","status":"publish","title_hn":"सोनीपत की सबसे पुरानी मांग एमसीएच के भवन निर्माण का हुआ शिलान्यास","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सोनीपत की सबसे पुरानी मांग एमसीएच के भवन निर्माण का हुआ शिलान्यास
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शुक्रवार को प्रदेश के दौरे के दौरान सोनीपत की सबसे पुरानी मांग मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केंद्र (एमसीएच) के भवन का ऑनलाइन माध्यम से शिलान्यास किया। गोहाना रोड स्थित लघु सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक निखिल मदान मौजूद रहे।
उन्होंने शिलान्यास पट्ट से पर्दा उठाकर एमसीएच भवन का शिलान्यास करवाया। 100 बेड के एमसीएच का निर्माण होने के बाद खासकर गर्भवती महिलाओं व बच्चों को उच्चस्तरीय इलाज मिलेगा। आपातकाल के दौरान महिलाओं को जिला से बाहर के बड़े निजी अस्पतालों का रुख नहीं करना पड़ेगा।
लोक निर्माण विभाग की ओर से दिल्ली रोड स्थित नागरिक अस्पताल परिसर में करीब 132 करोड़ रुपये की लागत से सात मंजिला एमसीएच के भवन का निर्माण किया जाएगा। विभाग ने मुख्यालय से नक्शा व बजट पास करवाने के साथ उक्त निर्माण कार्य की टेंडर प्रक्रिया को भी पूरा कर लिया है।
नागरिक अस्पताल में भवन तैयार कर 100 बेड की व्यवस्था की जाएगी, ताकि मातृ-शिशु दर में कमी लाई जा सके। जिला में 26 जनवरी 1989 को नागरिक अस्पताल की सौगात मिलने के बाद समय-समय पर स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाया गया, लेकिन 35 वर्ष 9 माह बाद भी अस्पताल एमसीएच की सुविधा से वंचित है।
एमसीएच भवन के लिए दिसंबर 2022 में प्रशासनिक मंजूरी मिलने के बाद मुख्यालय ने जून 2023 में नक्शे को मंजूरी प्रदान की थी। इसके बाद विभाग ने बजट तैयार कर मुख्यालय भेजा तो उसे भी पास किया जा चुका है। अब अस्पताल परिसर में जल्द एमसीएच भवन का निर्माण होने से महिलाओं व बच्चों को उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।