Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Sonipat News
›
VIDEO : huge crowd gathered in Sonipat to go to Prayagraj, four buses were dispatched simultaneously
{"_id":"67b06264bdbf0a5b8705c97f","slug":"video-huge-crowd-gathered-in-sonipat-to-go-to-prayagraj-four-buses-were-dispatched-simultaneously","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : सोनीपत में प्रयागराज जाने के लिए उमड़ी भीड़ तो एक साथ रवाना की चार बसें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : सोनीपत में प्रयागराज जाने के लिए उमड़ी भीड़ तो एक साथ रवाना की चार बसें
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेला जैसे-जैसे अपने अंतिम पड़ाव की तरफ बढ़ रहा है, वैसे-वैसे बस अड्डे पर यात्रियों की भीड़ भी बढ़ने लगी है। जिलावासियों की आस्था चरम पर है, इसका ताजा उदाहरण शनिवार को देखने को मिला, जब महाकुंभ में स्नान को लेकर बस अड्डे से एक साथ चार बसों को रवाना किया गया। इनमें तीन बसों की शनिवार को ही एडवांस बुकिंग हो गई थी। रोडवेज अधिकारियों ने रविवार दोपहर करीब सवा एक बजे चारों बसाें को प्रयागराज के लिए रवाना किया।
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में जिले से बड़ी संख्या में आस्था की डुबकी लगाने यात्रियों को बेहतर परिवहन सुविधा देने के उद्देश्य से रोडवेज ने 5 फरवरी से सीधी बस सेवा शुरू की थी। यात्रियों ने भी इस सुविधा का भरपूर लाभ उठाया। यात्री संख्या बढ़ने के साथ ही रोडवेज ने बसों की संख्या भी बढ़ाकर तीन तक कर दी थी। यात्रियों को आसानी से सीट मिल सके, इसके लिए रोडवेज ने एडवांस बुकिंग शुरू कर दी थी। शनिवार को रवाना होने वाली तीन बसों की शुक्रवार रात सीटें बुक गई थी। हालांकि शनिवार को बस अड्डे पर बड़ी संख्या में पहुंचे यात्रियों को देखते हुए रोडवेज ने चार बसों को एक साथ रवाना किया। यह बसें रविवार तड़के करीब चार बजे प्रयागराज पहुंचेंगी। सभी बसें शाम चार बजे प्रयागराज से सवारियां लेकर सोनीपत के लिए अपनी यात्रा शुरू करेंगी।
144 साल बाद आयोजित हो रहा महाकुंभ मेला धार्मिक, सांस्कृतिक व आध्यात्मिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है। यही कारण है कि देश-विदेश से करोड़ों लोग गंगा में स्नान करने पहुंच रहे हैं। महाकुंभ मेले का समापन 26 फरवरी को किया जाएगा। रोडवेज विभाग की तरफ से प्रयागराज के लिए सीधी बस सेवा 25 फरवरी तक जारी रहेगी। यही कारण है कि जिले से बड़ी संख्या में लोग महाकुंभ स्नान करने जा रहे हैं।
प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए शनिवार को चार बसें रवाना की गई हैं। रविवार को जाने वाली बसों में सीट बुक करवाने के लिए यात्री एडवांस बुकिंग करवा रहे हैं। महाकुंभ में स्नान करने केे लिए जाने वाले यात्रियाें को बेहतर परिवहन सुविधा देने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। -कर्मबीर गहलावत, डीआई, रोडवेज डिपो, सोनीपत।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।