Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Sonipat News
›
massive fire broke out in the main market of Gannaur in Sonepat, causing extensive damage to the three-storey building of Haryana General Store.
{"_id":"6901b04114d0de3e2903f7da","slug":"video-massive-fire-broke-out-in-the-main-market-of-gannaur-in-sonepat-causing-extensive-damage-to-the-three-storey-building-of-haryana-general-store-2025-10-29","type":"video","status":"publish","title_hn":"सोनीपत के गन्नौर में मुख्य बाजार में भीषण आग, हरियाणा जनरल स्टोर के तीन मंजिला भवन में भारी नुकसान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सोनीपत के गन्नौर में मुख्य बाजार में भीषण आग, हरियाणा जनरल स्टोर के तीन मंजिला भवन में भारी नुकसान
गन्नौर के रेलवे रोड स्थित मुख्य बाजार में मंगलवार रात उस समय हड़कंप मच गया जब हरियाणा जनरल स्टोर में अचानक भीषण आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और दुकान की तीनों मंजिलों को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगते ही पूरे बाजार में अफरा-तफरी मच गई और आसपास के दुकानदार अपनी-अपनी दुकानें बंद कर बाहर निकल आए।
सूचना मिलते ही गन्नौर, बड़ी और सोनीपत से करीब छह दमकल वाहनों को मौके पर भेजा गया। फायर कर्मियों ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए और काफी देर बाद लपटों को सीमित क्षेत्र तक रोकने में सफलता प्राप्त की। आग पर सात घंटे में काबू पाया। फायर ब्रिगेड के त्वरित एक्शन से पास की दुकानों तक आग फैलने से रोकी जा सकी, जिससे बड़ा नुकसान टल गया।
हालांकि, हरियाणा जनरल स्टोर में रखा पूरा सामान जलकर राख हो गया। आग लगने के कारणों का फिलहाल स्पष्ट पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रारंभिक अनुमान के अनुसार शॉर्ट सर्किट को हादसे की वजह माना जा रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही गन्नौर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और सुरक्षा व्यवस्था संभाली। पुलिस ने मौके पर मौजूद भीड़ को नियंत्रित किया और दमकल विभाग के साथ मिलकर राहत एवं बचाव कार्य में सहयोग किया। सात घंटे बाद आग पर काबू पाया गया।
व्यापार मंडल प्रधान संदीप सिंघल ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और प्रशासन से प्रभावित व्यापारी को उचित सहायता देने की मांग की। उन्होंने कहा कि यह घटना बाजार के लिए एक बड़ी क्षति है और प्रशासन को तुरंत राहत उपाय सुनिश्चित करने चाहिए।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।