Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Sonipat News
›
VIDEO : National Youth Festival in Sonipat, Digital Quiz Competition will start from 25th November
{"_id":"673db7517436f3f56b0084bb","slug":"video-national-youth-festival-in-sonipat-digital-quiz-competition-will-start-from-25th-november","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : सोनीपत में राष्ट्रीय युवा महोत्सव, 25 नवंबर से आरंभ होगी डिजिटल प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : सोनीपत में राष्ट्रीय युवा महोत्सव, 25 नवंबर से आरंभ होगी डिजिटल प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता
सोनीपत में भारतीय खेल प्राधिकरण के उत्तर क्षेत्र केंद्र के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. शिवम शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय युवा महोत्सव चार चरणों में आयोजित किया जाएगा। जिसका पहला चरण विकसित भारत चैलेंज की पहली स्पर्धा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता 25 नवंबर से आयोजित कराई जाएगी। स्पर्धा के विजेता युवा दूसरे चरण में भाग लेंगे। यह जानकारी उन्होंने भारतीय खेल प्राधिकरण के उत्तर क्षेत्रीय केंद्र जोशी चौहान में पत्रकारों से बातचीत करते हुए दी।
इस दौरान उनके साथ राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला नोडल अधिकारी डॉ. सुभाष सिसोदिया, ओलंपियन सुमित कुमार व नेहरू युवा केंद्र से राजेंद्र कुमार शर्मा मौजूद रहे। जिन्होंने विकसित भारत युवा नेतृत्व संवाद राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2025 पर प्रकाश डाला।
क्षेत्रीय निदेशक शिवम शर्मा व सुभाष सिसोदिया ने बताया कि डिजिटल प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन विकसित भारत के निर्माण के दृष्टिकोण के अनुरूप, भारत के युवाओं को जोड़ने और सशक्त बनाने के उद्देश्य से किया जाएगा। विकसित भारत चैलेंज चार चरणों वाली प्रतियोगिता है। पहले चरण में विकसित भारत प्रश्नोत्तरी के लिए माय भारत प्लेटफॉर्म पर 15 से 29 साल के युवा पंजीकरण कर सकते है। जिनकी डिजिटल माध्यम से प्रतियोगिता होगी। दूसरे चरण में निबंध या ब्लॉग लेखन स्पर्धा में पहले चरण के विजेता राष्ट्रीय विकास पर आधारित 10 विषयों में से एक पर निबंध प्रस्तुत करेंगे। तीसरे चरण में विकसित भारत विजन पर राज्य स्तर पर प्रतिभागी अपने विचारों को प्रस्तुत करेंगे।
उन्होंने बताया कि चौथा चरण में राष्ट्रीय चैंपियनशिप भारत मंडपम में फाइनल आयोजित किया जाएगा। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत मंडपम में तीन हजार युवाओं से संवाद करेंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य युवा प्रतिभाओं की पहचान कर उन्हें देश के शीर्ष नेतृत्व से जोड़ने का लक्ष्य है। यह महोत्सव तीन हजार युवाओं को विभिन्न चैनलों से जोड़कर आयोजित किया जाएगा।
इसमें 1500 प्रतिभागी माय भारत प्लेटफॉर्म, एक हजार युवा उत्सव से और 500 राज्य सरकारों की तरफ से नामांकित युवाओं को शामिल किया जाएगा। युवा आइकॉन ओलंपियन सुमित कुमार ने युवाओं से प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में भाग लेने की अपील की। युवा भाग लेने के लिए https://mybharat.gov.in/ पर पंजीकरण करवा सकते हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।