{"_id":"678a34dd2b23a0b4030eef18","slug":"video-thieves-target-government-schools-in-sonipat-theft-in-tharu-and-pinana-schools","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : सोनीपत में चोरों के निशाने पर राजकीय स्कूल, ठरू व पिनाना के स्कूल में चोरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : सोनीपत में चोरों के निशाने पर राजकीय स्कूल, ठरू व पिनाना के स्कूल में चोरी
सोनीपत में राजकीय स्कूलों को चोर लगातार निशाना बना रहे है। चोरों ने अब गांव ठरू उल्देपुर और पिनाना के राजकीय स्कूलों को निशाना बनाया है। मामले को लेकर मोहाना व सदर थाना में शिकायत दी गई है। पुलिस ने मुकदमे दर्ज कर लिए हैं।
गांव पिनाना स्थित राजकीय कन्या प्राथमिक स्कूल में घुसकर चोर सामान चोर कर ले गए। स्कूल इंचार्ज बबीता रानी ने मोहाना थाना पुलिस को बताया कि चोर स्कूल के कार्यलय का ताला तोडक़र जहां से एलईडी टीवी, सेट-टॉप बॉक्स और दो रिमोट चोरी हो गए। स्कूल के स्वीपर ओमवीर ने चोरी की सूचना दी। जिस पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
गांव ठरू उल्देपुर के राजकीय माध्यमिक विद्यालय की मुख्याध्यापिका राजेश बाला ने सदर थाना सोनीपत पुलिस को बताया कि मिड डे मील की रसोई का ताला तोडक़र चोर सामान चोरी कर ले गए। चोर स्कूल से दो गैस सिलिंडर, दो बड़े कूकर, दो बड़े ढक्कन वाले पतीले, स्टील का जग, बड़ा डोना, दो बड़ी कड़छी, चावल छलनी, लोहे का पलटा, 10 स्टील थाली, 50 स्टील गिलास, बर्तन रखने के दो टोकरे, दो चाय के पतीले व अन्य चोरी मिला। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सरकारी स्कूलों में चोरी की वारदात लगातार सामने आ रही है। चोर स्कूलों से सामान चोरी कर रहे हैं। इसमें चोरों के गिरोह के सामने होने की आशंका है। चोर कंप्यूटर कक्ष व मिड डे मील के सामान को लगातार निशाना बना रहे हैं।
स्कूलों में चोरी की शिकायत मिली है। जिस पर मुकदमे दर्ज कर लिए गए हैं। पुलिस टीम चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। -रवींद्र सिंह, पुलिस प्रवक्ता सोनीपत।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।