Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Sonipat News
›
VIDEO : Woman wandering for housing scheme and BPL card in Sonipat, electricity connection also cut
{"_id":"67b6f48e251dee5f700abd45","slug":"video-woman-wandering-for-housing-scheme-and-bpl-card-in-sonipat-electricity-connection-also-cut","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : सोनीपत में आवास योजना व बीपीएल कार्ड के लिए भटक रही महिला, बिजली कनेक्शन भी काटा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : सोनीपत में आवास योजना व बीपीएल कार्ड के लिए भटक रही महिला, बिजली कनेक्शन भी काटा
सरकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक नहीं पहुंच पा रहा है। गांव सांदल कलां में एक महिला प्रधानमंत्री आवास योजना व बीपीएल कार्ड बनवाने के लिए काफी समय से भटक रही है, लेकिन महिला की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। हद तो तब हो गई, जब महिला का बिजली बिल 10 हजार रुपये आने पर कनेक्शन काट दिया गया। जिला पार्षद संजय बड़वासनी ने रोष जताते हुए प्रशासन से महिला की मदद करने की गुहार लगाई है।
सादल कलां निवासी बिमला देवी ने कहा कि वह गांव में अपने प्लॉट में तिरपाल की छत डालकर गुजर बसर करने को मजबूर है। 10 साल पहले पति की मौत के बाद घर में आय का साधन नहीं है। दो बेटों की मेहनत मजदूरी के सहारे ही उन्हें दिन गुजारने पड़ रहे हैं। मकान बनवाने और बीपीएल कार्ड के लिए वह दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर है। बिमला ने कहा कि बिजली निगम ने उनका 10 हजार रुपये का बिल आने के कारण कनेक्शन काट दिया है।
महिला ने अधिकारियों से गुहार लगाई कि वह अपनी बुढ़ापा पेंशन से किस्तों में बिजली का बिल जमा करवाने के लिए तैयार है, लेकिन अधिकारियों ने उनकी एक नहीं सुनी और उनका बिजली कनेक्शन काट दिया।
जिला पार्षद संजय बड़वासनी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ सभी जरूरतमंद परिवारों को नहीं मिल पा रहा है। सर्वे कागजों में किया जा रहा। वर्ष 2019 के बाद सर्वे न होने के कारण काफी बीपीएल परिवार प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पाने के लिए वंचित हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि जल्द नया सर्वे किया जाए, ताकि जिन परिवारों के मकान नहीं बने हैं, उन्हें सूची में शामिल किया जा सके। लापरवाही करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।