Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Yamuna Nagar News
›
VIDEO : Farmers in Yamunanagar got angry due to disconnection of electricity meter connection, threatened to be held hostage
{"_id":"67b4790f11152ab297050ad0","slug":"video-farmers-in-yamunanagar-got-angry-due-to-disconnection-of-electricity-meter-connection-threatened-to-be-held-hostage","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : यमुनानगर में बिजली मीटर के कनेक्शन काटने से भड़के किसान, बंधक बनाने की चेतावनी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : यमुनानगर में बिजली मीटर के कनेक्शन काटने से भड़के किसान, बंधक बनाने की चेतावनी
किसानों व अन्य उपभोक्ताओं के बिजली मीटर के कनेक्शन काटने से गुस्साए भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों ने मंगलवार को बिजली निगम के एसई कार्यालय पर प्रदर्शन किया। किसानों ने नारेबाजी करते हुए चेतावनी दी कि यदि अब बिजली निगम ने किसी के भी मीटर का कनेक्शन काटा तो कर्मचारियों को बंधक बना लिया जाएगा। प्रदर्शन के बाद किसानों ने बिजली निगम के एसई को मांग पत्र भी सौंपा।
भाकियू प्रदेश महामंत्री रामबीर चौहान ने कहा कि पिछले दिनों काफी किसान व अन्य उपभोक्ता किसी कारणवश किसी इमरजेंसी या फिर अन्य कारणों अपना बिजली का बिल नहीं भर पाए थे। जिस पर बिजली निगम ने उनके बिलों पर बहुत ज्यादा सरचार्ज लगा दिया है। यदि किसी का बिजली बिल 10 रुपये का है तो उस पर 40 रुपये सरचार्ज लगाया गया है। यह सरचार्ज बहुत ज्यादा है। यह सरचार्ज माफ होना चाहिए। पिछले महीने सरकार ने दो हजार करोड़ रुपये माफ किया है। इसलिए जिनका बिल रुका हुआ है तो उनके भी 40 से 50 प्रतिशत तक बकाया बिल माफ होने चाहिए। मुख्यमंत्री के आदेशों के बावजूद बिजली निगम के कर्मचारी कनालसी, उन्हेड़ी, खजूरी, लाल छप्पर समेत कई गांवों में लोगों के मीटर उतार दिए गए हैं।
मीटर उतारने की नहीं दी जा रही सूचना:
किसानों का कहना है कि मीटर उतारने से पहले किसानों या उपभोक्ताओं को नोटिस देना तो दूर किसी तरह की सूचना भी नहीं दी जा रही। 19 दिसंबर को किसानों की मुख्यमंत्री व बिजली निगम के अधिकारियों के साथ बैठक हुई थी। जिसमें बिल में लगने वाले सरचार्ज को माफ करने के लिए कहा गया था। इसके बावजूद बिजली निगम की तरफ से काफी किसानों व ग्रामीणों के बिजली मीटर काटे जा रहे हैं। मीटर उतार कर न केवल मुख्यमंत्री के आदेशों की उल्लंघना की जा रही है बल्कि लोगों को भी बेइज्जत करने करने का काम किया जा रहा है। इससे किसानों में रोष है। इसलिए आज सभी एकत्रित होकर बिजली निगम के एसई से मिलने पहुंचे और उन्हें ज्ञापन सौंपा।
सरचार्ज माफ करने की मांग:
उन्होंने एसई से मांग की है कि जिन लोगों के बिजली बिलों पर सरचार्ज लगाया गया है उनका जुर्माना माफ करके व असल बिल से 10 प्रतिशत छोड़ कर बिल लिया जाए। घर के मीटर न उतारे जाएं और बिल भरने की तारीख 15 अप्रैल तक बढ़ाई जाए। जिन किसानों ने ट्यूबवेलों के कनेक्शन के लिए आवेदन कर रखा है उन्हें तुरंत कनेक्शन दिया जाए और सौर ऊर्जा का कनेक्शन न थोपा जाए। खेतों पर लगे ट्रांसफार्मर यदि चोरी हो जाएं तो किसानों से उसके पैसे न लिए जाएं।
कर्मचारियों को बंधक बनाने की दी चेतावनी:
जिला अध्यक्ष सुरेश राणा ने कहा कि अगर बिना बताएं घर का कनेक्शन काटेंगे तो भारतीय किसान संघ बिजली निगम के कर्मचारियों काे बंधक बनाएंगे। जिसकी जिम्मेदारी सरकार व प्रशासन की होगी। किसानों के अनुसार एसई पुनीत ने उन्हें आश्वासन दिया है कि जिसका मीटर उतारना है उसे पहले सूचना देंगे। जिनके बिल बकाया हैं वह असल बिल भर देंगे तो उनका जुर्माना छोड़ दिया जाएगा। यदि बाद में सरकार की कोई स्कीम आती है तो उनका सरचार्ज माफ कर दिया जाएगा। वहीं उपभोक्ता किस्तों में भी बिल भर सकते हैं। मौके पर मदन भगत खजूरी, प्रवीण उन्हेड़ी, सरस्वती खंड के अध्यक्ष दीपक राणा, वेद प्रकाश कमालपुर, जगदीप स्यालवा, प्रताप सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष अन्य किसान उपस्थित रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।