{"_id":"695b92a6ff7dd532ce0e2f0b","slug":"video-vanshika-death-case-the-family-refused-to-perform-the-last-rites-2026-01-05","type":"video","status":"publish","title_hn":"यमुनानगर: वंशिका मौत मामले में परिजनों ने अंतिम संस्कार से किया इनकार, आरोपियों की गिरफ्तारी पर अड़े","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यमुनानगर: वंशिका मौत मामले में परिजनों ने अंतिम संस्कार से किया इनकार, आरोपियों की गिरफ्तारी पर अड़े
सेवानिवृत्त डिप्टी सीएमओ डॉ. अरुण गोयल की 40 वर्षीय पुत्रवधू रितू जैन उर्फ वंशिका की मौत के मामले में थाना शहर जगाधरी पुलिस ने करनाल के मॉडल टाउन निवासी आयुष जैन की शिकायत पर डॉ. अरुण गोयल, कर्ण गोयल, मधु गोयल और विजय गोयल के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की है। उधर, डॉक्टरों के पैनल द्वारा मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव को लेकर पोस्टमार्टम हाउस परिसर में इस बार पर अड़ गए कि जब तक नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक वे वंशिका का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। इसी मांग को लेकर उन्होंने पोस्टमार्टम हाउस में दरी बिछाकर धरना दे दिया। पुलिस अधिकारियों ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे अपनी मांग पर अड़े रहे।
काफी देर तक बातचीत बेनतीजा रहने पर परिजन आक्रोशित हो गए और पोस्टमार्टम हाउस के सामने अपनी गाड़ी सड़क पर खड़ी कर यातायात बाधित कर दिया। इससे कुछ समय के लिए मार्ग पर जाम की स्थिति बन गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभालने का प्रयास किया और परिजनों को शांत कराने में जुटी रही।
बता दें कि रविवार को वंशिका का शव जगाधरी स्थित उसके ससुराल में घर के बाथरूम में फंदे से लटका मिला था। सूचना मिलने पर मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे और ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया था।
परिजनों के अनुसार, वर्ष 2006 में वंशिका की शादी जगाधरी के गुलाबनगर कॉलोनी निवासी कर्ण गोयल से हुई थी। कर्ण की जगाधरी में बर्तन बनाने की फैक्टरी है, जबकि उसके पिता डॉ. अरुण गोयल स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत्त डिप्टी सीएमओ हैं। इस शादी से उन्हें एक संतान भी है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।