{"_id":"686d03f2d0c9c307ba0432de","slug":"video-bilaspur-minister-rajesh-dharmani-said-work-is-going-on-on-the-feasibility-report-of-the-tunnel-from-luhnu-to-rishikesh-2025-07-08","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bilaspur: मंत्री राजेश धर्माणी बोले- लुहणू से ऋषिकेश सुरंग की व्यवहार्यता रिपोर्ट पर चल रहा कार्य","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bilaspur: मंत्री राजेश धर्माणी बोले- लुहणू से ऋषिकेश सुरंग की व्यवहार्यता रिपोर्ट पर चल रहा कार्य
उपायुक्त कार्यालय बिलासपुर के बचत भवन में जिले में चल रही विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने विकास परियोजनाओं की प्रगति का विस्तृत जायजा लिया और समयबद्ध कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। राजेश धर्माणी ने बताया कि लुहणू से ऋषिकेश तक प्रस्तावित सुरंग निर्माण की व्यवहार्यता पर परामर्शदाता एजेंसी द्वारा प्रारंभिक रिपोर्ट तैयार की जा रही है, जिसे प्राथमिकता से आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 54 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन 387 मीटर लंबे नंद नगराओं पुल का कार्य अक्तूबर 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर निर्धारित समयसीमा के भीतर पूर्ण किया जाए ताकि क्षेत्रवासियों को आवागमन में सुविधा मिल सके। श्री नयना देवी जी में 50 बिस्तरों वाले अस्पताल का कार्य 95 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है और इसे शीघ्र ही जनता को समर्पित किया जाएगा। घुमारवीं में करीब 10 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हो रहा आईपीडी भवन भी अपने अंतिम चरण में है, जिसे शीघ्र चालू किया जाएगा। राजेश धर्माणी ने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि जिले की सभी बस्तियों को सड़क नेटवर्क से जोडऩे के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं। मानसून के दृष्टिगत उन्होंने सभी विभागों को प्रोएक्टिव दृष्टिकोण अपनाने के निर्देश दिए। साथ ही राजस्व विभाग को आदेश दिए कि बारिश से प्रभावित लोगों की रिपोर्ट शीघ्र तैयार कर मुआवजा और राहत प्रदान की जाए। मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर कार्य कर रही है। जिले में भी इस दिशा में सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। हेरोइन जैसे घातक नशे पर प्रभावी नियंत्रण के लिए सीसीटीवी निगरानी प्रणाली को और मजबूत किया जाएगा और शिक्षण संस्थानों में व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे। बागवानी विभाग को निर्देश दिए कि शिवा परियोजना के तहत किसानों को प्रशिक्षण प्रदान कर उनकी दक्षता और आत्मनिर्भरता में वृद्धि की जाए, ताकि वे परियोजना के पश्चात सशक्त रूप से कार्य कर सकें। मंत्री ने यह भी बताया कि माइनिंग फंड से पशुपालन विभाग के लिए हाइड्रोलिक एंबुलेंस खरीदी जाएगी, ताकि दुर्घटना में घायल पशुओं को शीघ्र पशु चिकित्सालय तक पहुंचाया जा सके। इस मौके पर उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार, पुलिस अधीक्षक संदीप धवल और डीएसपी मुख्यालय मदन धीमान सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।