Hindi News
›
Video
›
Himachal Pradesh
›
Bilaspur News
›
Bilaspur Technical Education Minister Rajesh Dharmani said give special emphasis on the quality and maintenance of road construction works
{"_id":"6904a3805632bce1cf05450f","slug":"video-bilaspur-technical-education-minister-rajesh-dharmani-said-give-special-emphasis-on-the-quality-and-maintenance-of-road-construction-works-2025-10-31","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bilaspur: तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी बोले- सड़क निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और रखरखाव पर दें विशेष बल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bilaspur: तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी बोले- सड़क निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और रखरखाव पर दें विशेष बल
तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा कि सड़क निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और रखरखाव पर विशेष ध्यान दिया जाए। मंत्री शुक्रवार को घुमारवीं में लोक निर्माण विभाग मंडल की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। कहा कि विभिन्न सड़कों के निर्माण कार्यों में आ रही रुकावटों को दूर करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। मंत्री ने कहा कि फील्ड स्तर से अद्यतन रिपोर्ट प्राप्त कर ली गई है और विभागीय अधिकारी सरकार के नवीनतम दिशानिर्देशों के अनुरूप कार्यों को गति प्रदान कर रहे हैं। जहां सड़कों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, लेकिन बड़ी बसों के आवागमन के लिए यह उपयुक्त नहीं हैं, उन्हें एम्बुलेंस रोड के रूप में पास किया जाएगा ताकि लोगों को सुविधा मिल सके। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और नाबार्ड के तहत निर्मित सड़कों की मेंटेनेंस अवधि के दौरान रखरखाव कार्य संबंधित ठेकेदारों द्वारा ही किया जाएगा। मंत्री ने दधोल-चरोड़ा, करलोटी-गालियां और बरठीं-निहारी सड़कों की स्थिति पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन मार्गों की मरम्मत और सुधार कार्य शीघ्र पूरे किए जाएं ताकि लोगों को सुचारू यातायात सुविधा मिल सके। कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भूमि संबंधी अवरोधों के कारण कई सड़कों को निर्धारित चौड़ाई नहीं मिल पा रही है। इस मुद्दे को मुख्यमंत्री और लोक निर्माण मंत्री के समक्ष उठाया जाएगा ताकि ऐसी सड़कों को ट्रैक्टर योग्य मार्ग के रूप में विकसित किया जा सके। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी निर्माण कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए और तय समय अवधि के भीतर पूर्ण किए जाएं ताकि जनता को सड़कों का लाभ समय पर मिल सके। बैठक में लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता विजय चौधरी, अधीक्षण अभियंता जीत सिंह ठाकुर,अधिशासी अभियंता दीपक कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।