Hindi News
›
Video
›
Himachal Pradesh
›
Bilaspur News
›
Ruckus over Liquor shop: Amidst the protest of the villagers, the contractor reached the spot with a fake excise inspector
{"_id":"68a7f3822052d075a805bf07","slug":"video-ruckus-over-liquor-shop-amidst-the-protest-of-the-villagers-the-contractor-reached-the-spot-with-a-fake-excise-inspector-2025-08-22","type":"video","status":"publish","title_hn":"शराब ठेके को लेकर बवाल: ग्रामीणों के विरोध के बीच नकली आबकारी निरीक्षक को साथ लेकर मौके पर पहुंचा ठेकेदार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
शराब ठेके को लेकर बवाल: ग्रामीणों के विरोध के बीच नकली आबकारी निरीक्षक को साथ लेकर मौके पर पहुंचा ठेकेदार
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के उपमंडल घुमारवीं के तहत ग्लासी गांव में खुले ठेके को लेकर गुरुवार देर शाम नया विवाद खड़ा हो गया। ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार ने विरोध को दबाने के लिए नकली आबकारी निरीक्षक मौके पर भेजकर उन्हें गुमराह करने और डराने की कोशिश की। ग्रामीणों ने बताया कि ठेका मंदिर के नजदीक खोला गया है, जो नियमों का उल्लंघन है। इसी मुद्दे पर जब विरोध चल रहा था तो ठेकेदार की ओर से बुलाया गया एक व्यक्ति खुद को विभागीय अधिकारी बताकर ग्रामीणों के बीच पहुंचा। उसने ग्रामीणों से कहा कि वह मंदिर और ठेके की दूरी नापेगा और उसी आधार पर ठेका बंद करने या जारी रखने का निर्णय होगा। शुरुआत में ग्रामीणों ने उस पर भरोसा कर लिया और दूरी नापने की प्रक्रिया को देखने लगे। दूरी नापने पर ठेका नियमों का उल्लंघन करता पाया गया। इस पर ग्रामीणों ने ठेका बंद करने की मांग उठाई। लेकिन तभी उस व्यक्ति ने अचानक अपना रुख बदलते हुए नियमों का हवाला देकर ठेका बंद करने से इन्कार कर दिया और ग्रामीणों को धमकाने लगा। इस पर ग्रामीणों को शक हुआ और उन्होंने मीडिया को मौके पर बुला लिया। मीडिया कर्मियों के पूछने पर उक्त व्यक्ति अपनी पहचान और विभागीय दस्तावेज दिखाने में नाकाम रहा। इससे साफ हो गया कि वह असली अधिकारी नहीं बल्कि ठेकेदार की ओर से भेजा गया व्यक्ति था। ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार नियमों को ताक पर रखकर ठेका चला रहा है और अब लोगों को गुमराह करने के लिए नकली अधिकारी का सहारा लिया जा रहा है। उन्होंने प्रशासन से मामले की गहन जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं एक्साइज के अधिकारियों ने साफ किया कि विभाग की ओर से ऐसा कोई अधिकारी मौके पर नहीं भेजा गया था और न ही उसका विभाग से कोई संबंध है। मामले की छानबीन की जाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।