{"_id":"68dd1f111ebdeffd0505c327","slug":"video-hamirpur-11-players-reached-the-police-station-and-accused-the-physical-education-teacher-of-assault-2025-10-01","type":"video","status":"publish","title_hn":"Hamirpur: 11 खिलाड़ियों ने थाने में पहुंच शारीरिक शिक्षक पर लगाए मारपीट के आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur: 11 खिलाड़ियों ने थाने में पहुंच शारीरिक शिक्षक पर लगाए मारपीट के आरोप
हमीरपुर जिले के राजकीय उच्च विद्यालय नरेली के 11 विद्यार्थियों ने शारीरिक शिक्षक पर मारपीट के आरोप लगाए हैं। बुधवार सुबह करीब साढ़े सात बजे खिलाड़ी छात्रों ने अभिभावकों के साथ पुलिस थाना हमीरपुर पहुंचकर इस विषय पर शिकायत दी है। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि शारीरिक शिक्षक बच्चों के साथ मारपीट करता है, जिससे छात्रों में भय और तनाव का माहौल है। शिकायत को लेकर स्कूल के 11 छात्रों ने अभिभावकों के साथ पुलिस थाना हमीरपुर में लिखित शिकायत दी है। वहीं शिक्षा विभाग ने भी इस मामले में जांच कमेटी गठित कर विभागीय जांच शुरू कर दी है। अभिभावकों ने बताया कि बच्चों के साथ हो रही मारपीट असहनीय है और इस पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अभिभावकों का कहना है कि शारीरिक शिक्षक का व्यवहार पिछले कुछ दिनों से बच्चों के प्रति बिल्कुल सही नहीं है। शिक्षक बच्चों को डराता-धमकाता है। खिलाड़ियों ने बताया कि पहली अक्तूबर से भोरंज स्कूल में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू होनी थी। ऐसे में शारीरिक शिक्षक ने स्कूल के सभी खिलाड़ी छात्रों को सुबह छह बजे तक स्कूल पहुंचने और साथ ही 700 रुपये लाने के आदेश दिए थे। उन्होंने साफ कहा था कि जो खिलाड़ी समय पर स्कूल नहीं पहुंचेगा, उसे टीम से बाहर कर दिया जाएगा। इसी दबाव में ज्यादातर खिलाड़ी सुबह छह बजे से पहले ही स्कूल में पहुंच गए। लेकिन शिक्षक लगभग साढ़े छह बजे स्कूल पहुंचे और वहां मौजूद खिलाड़ियों से नाराज हो गए और बेवजह मारपीट भी की। इस दौरान उन्हें थप्पड़ भी जड़े गए और मुर्गा बनने की सजा भी दी गई। प्रतियोगिता के लिए टीम को लेकर नहीं गए। जिसके उपरांत खिलाड़ियों ने परिजनों के साथ शिकायत दर्ज करवाई।
सरकारी स्कूल के 11 विद्यार्थियों ने अपने शारीरिक शिक्षक के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज करवाया है। खिलाड़ियों का मेडिकल करवाया गया है। मामले में छानबीन शुरू कर दी गई है।- कुलवंत सिंह, थाना प्रभारी सदर।
मामला संज्ञान में आया है। शिकायत आने के बाद दो अधिकारियों की जांच कमेटी गठित की गई है। मामले में नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी- डॉ. एमआर चौहान, उपनिदेशक, उच्च शिक्षा विभाग हमीरपुर।
कुठेड़ा में बच्चों के जाने के लिए बस रूकवाई थी लेकिन कोई नहीं आया है। बच्चों को बसस्टैंड हमीरपुर में जाकर देखा लेकिन बच्चे यहां से भी निकल गए थे। बच्चों से कोई मारपीट नहीं की गई है। थाना से फोन आने के बाद शिकायत की जानकारी मिली है। यह आरोप सरासर झूठे हैं।- राजकुमार, शारीरिक शिक्षक, राजकीय उच्च विद्यालय नरेली
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।