{"_id":"686e5802b2d4f01b8505e6be","slug":"video-hamirpur-dav-dharamshala-arnav-first-in-800-meter-race-dav-cluster-level-athletic-meet-started-in-anu-synthetic-ground-2025-07-09","type":"video","status":"publish","title_hn":"Hamirpur: 800 मीटर दौड़ में डीएवी धर्मशाला का अर्णव प्रथम, अणु के सिंथेटिक मैदान में डीएवी क्लस्टर स्तरीय एथलेटिक मीट शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur: 800 मीटर दौड़ में डीएवी धर्मशाला का अर्णव प्रथम, अणु के सिंथेटिक मैदान में डीएवी क्लस्टर स्तरीय एथलेटिक मीट शुरू
डीएवी क्लस्टर स्तरीय एथलेटिक मीट 2025-26 का शुभारंभ बुधवार को हमीरपुर के अणु सिंथेटिक मैदान में हुआ। इस अवसर पर स्पोर्ट्स एसोसिएशन इंडिया हमीरपुर के डिप्टी डायरेक्टर मनोज अवाती, ऑब्जर्वर स्पोर्ट्स मीट सुरेश कुमार शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे। डीएवी लझियानी के प्रधानाचार्य सुनील ठाकुर विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। ध्वजारोहण के बाद विशेष अतिथि सुनील कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि प्रतियोगिता दूसरे से नहीं बल्कि सबसे पहले अपने आप की क्षमताओं से होती है। उन्होंने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। इन नन्हे-मुन्ने बच्चों में से ही कल देश के लिए भी खेलेंगे। डीएवी हमीरपुर के प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह ठाकुर ने प्रतियोगिता में आए गणमान्य अतिथियों सभी प्रतिभागियों तथा आए हुए अध्यापकों का स्वागत किया। सभी प्रतिभागी स्कूलों के छात्रों ने मार्च पास की सलामी दी। दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में अंडर-14, अंडर-17 तथा अंडर-19 वर्ग के लिए 100 मीटर, 200 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर 4×100 रिले रेस होंगी। वहीं खिलाड़ी लंबी कूद, ऊंची कूद, डिस्कस थ्रो, शॉट पुट सहित अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। इस प्रतियोगिता में डीएवी के 10 स्कूलों के 165 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। अंडर-14 लड़कों की 800 मीटर दौड़ में डीएवी धर्मशाला के अर्णव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। डीएवी बाघनी के आहिल पठानिया ने दूसरा स्थान हासिल किया। अंडर-19 में लड़कों की 1500 मीटर दौड़ में डीएवी देहरा के उमेश ने प्रथम स्थान तथा डीएवी भड़ोली के नादीश ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर-17 लड़कों की 1500 मीटर दौड़ में डीएवी हमीरपुर के लक्ष्य सिंह ने प्रथम स्थान तथा देहरा के ऋतविक धीमान ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।