{"_id":"68344210b55852879d0e9143","slug":"video-hamirpur-jal-shakti-department-outsourced-employees-yearn-for-salary-have-not-received-salary-for-last-6-months-2025-05-26","type":"video","status":"publish","title_hn":"Hamirpur: वेतन के लिए तरसे जल शक्ति विभाग आउटसोर्स कर्मचारी, पिछले 6 महीने से नहीं मिला वेतन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur: वेतन के लिए तरसे जल शक्ति विभाग आउटसोर्स कर्मचारी, पिछले 6 महीने से नहीं मिला वेतन
जल शक्ति विभाग हमीरपुर में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों को पिछले 6 माह से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। इस कारण इन कर्मचारियों के लिए अपने परिवार का पालन पोषण कर पाना सबसे बड़ी चुनौती बना हुआ है। दर्जनों आउटसोर्स कर्मचारी ने सोमवार जल शक्ति विभाग हमीरपुर कार्यालय में पहुंचकर जल्द वेतन देने की गुहार लगाई है। बता दें कि लगातार कई वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहे आउटसोर्सिंग युवाओं को 6 माह से वेतन की अदायगी नहीं की जाने को लेकर जल शक्ति विभाग पहुंचकर ज्ञापन सौंपा।कई गांवों को पेयजल आपूर्ति करने वाले आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को पिछले 6 माह से मानदेय प्राप्त नहीं हुआ है।अब वेतन के अभाव में एक-एक पैसे के लिए तरसना पड़ रहा है। हजारों के कर्जे में डूबे कर्मचारी कार्यालयों व अधिकारियों का चक्कर काट रहे हैं लेकिन न तो इन्हें वेतन मिल रहा है और न ही अधिकारियों की ओर से उचित आश्वासन प्राप्त हो रहा है। वहीं, आउटसोर्स कर्मचारी रोहित पठानिया ने कहा कि जल शक्ति विभाग और आउटसोर्स कर्मचारी हमीरपुर जल शक्ति विभाग कार्यालय में पहुंचे हैं। और उन्होंने कहा कि हमें पिछले 6 माह से वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है। और इसी को लेकर आज हम वेतन संबंधित मांग को लेकर हमीरपुर पहुंचे हैं। कर्मचारियों ने बताया कि निरंतर एक साल से वेतन नहीं मिलने से उनकी माली हालत खराब हो गई है। उन्होंने कहा कि उन्होंने पिछले कई वर्षों से विभाग से इन वेतन से संबंधित समस्याओं से अवगत करवा रहे हैं। लेकिन कोई समाधान विभाग द्वारा नहीं निकाला जा रहा है। यदि हम विभागीय या कांट्रेक्टर से अपने हक को लेकर आंदोलन की बात करे तो नौकरी से निकालने की धमकी देते हैं। वहीं आउटसोर्स कर्मचारी हमीरपुर अमित कुमार ने कहा कि वेतन ना मिलने से हमें पैसे के लिए तरसना पड़ रहा है। इस दौरान परिवार का पालन पोषण करने के लिए अधिकतम का सामना करना पड़ रहा है। हजारों के कर्जे में डूबे कर्मचारी कार्यालयों व अधिकारियों का चक्कर काट रहे हैं लेकिन न तो इन्हें वेतन मिल रहा है और न ही अधिकारियों की ओर से उचित आश्वासन प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि हमें पिछले 6 माह से वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि हमारे वेतन की समस्या को हल किया जाए। वहीं इस बारे में जल शक्ति विभाग हमीरपुर के एस ई नीरज भोगल ने कहा जल शक्ति विभाग में आउटसोर्स पर लगे हुए कर्मचारियों की छह महीना से वेतन नहीं मिल रहा है जिसके बारे में संबंधित ठेकेदार से बात की गई है और जल्द ही और आउटसोर्स कर्मचारियों को वेतन दिया जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।