{"_id":"65a52ec2cfeea362d50f70c3","slug":"video-sudhir-sharma-said-minister-has-done-no-less-than-mla-rajendra-rana","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : सुधीर शर्मा बोले- मंत्री ने कम नहीं विधायक राजेंद्र राणा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : सुधीर शर्मा बोले- मंत्री ने कम नहीं विधायक राजेंद्र राणा
लोकसभा चुनावों से पहले हिमाचल में सियासी रंग जमने लगा है। प्रदेश कांग्रेस सरकार में हाशिए पर चल रहे कांग्रेस के दोनों कार्यकारी अध्यक्षों की सुजानपुर के ऐतिहासिक चौगान में सोमवार को खूब जुगलबंदी देखने को मिली। सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा और धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा सोमवार को एक मंच पर नजर आए। दोनों का एक मंच पर आना चुनावी राजनीति से जोड़ कर देखा जा रहा है। सर्व कल्याणकारी संस्था और स्थानीय पूर्व सैनिक लीग की तरफ से पूर्व सैनिकों के सम्मान में सोमवार को इसका आयोजन किया। संस्था के संस्थापक विधायक राजेंद्र राणा है जबकि उनके बेटे अभिषेक राणा संस्था के अध्यक्ष हैं। सुधीर शर्मा ने राजेंद्र राणा की तारीफ में मंच से खूब कसीदे पढ़े। सुधीर ने कहा कि बहुत कम ऐसे चुनाव क्षेत्र होते हैं जहां राणा की तरह उम्मीदवार होते हैं। स्थिति कैसी भी रही हो राणा दिन रात केवल सुजानपुर के विकास को लेकर बात करते हैं। उन्होंने कहा कि यह विधायक किसी मंत्री से कम नहीं हैं। ऐसे-ऐसे काम करने में विधायक राणा माहिर हैं जिसे कोई बड़ी कुर्सी पर बैठा भी नहीं कर सकता है। कुछ महीने पहले सोशल मीडिया पर महाभारत की चर्चा छेड़ कर विधायक राजेंद्र राणा ने सियासी गलियारों में नई चर्चा छेड़ दी थी। उनकी पोस्ट पर सुधीर शर्मा ने भी प्रतिक्रिया दी थी। यह पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब चर्चाओं में रही। अब सेना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में दोनों नेताओं ने सियासी संदेश दिया है। कुछ दिन पूर्व कांग्रेस हाईकमान ने सीएम, डिप्टी सीएम समेत दोनों नेताओं को चुनावी चर्चा के लिए दिल्ली बुलाया था। इस मंथन के बाद यह बड़ा कार्यक्रम आयोजित हुआ है जिसमें दोनों एक मंच पर नजर आए हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।