{"_id":"6703c7b1433d92107b0ce495","slug":"video-villagers-had-an-argument-with-a-chamba-resident-woman-and-two-men-at-night-in-matahani-village-of-hamirpur","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : हमीरपुर के मटाहणी गांव में चंबा निवासी महिला और दो व्यक्तियों के साथ ग्रामीणों की रात को बहसबाजी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : हमीरपुर के मटाहणी गांव में चंबा निवासी महिला और दो व्यक्तियों के साथ ग्रामीणों की रात को बहसबाजी
हमीरपुर जिला मुख्यालय से सटे मटाहणी गांव में बीती रात को महिला व दो व्यक्तियों देररात सड़क में देखे जाने पर माहौल तनावपूर्ण हो गया। गांव के कुछ लोग दस बजे के करीब अपने घरों को लौट रहे थे इस दौरान सड़क पर तीन लोगों को देखा गया। जब स्थानीय ग्रामीणों ने इन लोगों से नाम पता पूछा तो जवाब देने की बजाय बहसबाजी शुरू हो गई है। मामले में आस पड़ोस के लोगों को जब सूचना मिली तो काफी भीड़ एकत्र हो गई। स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। जब तक पुलिस मौके पर पहुंची शस्त्र गांव के विशेष समुदाय के लोगों के साथ यह लोग मौके से भाग गए। इसके बाद पुलिस ने इन तीनों को सदर थाना में ले गई। यहां पर पुलिस ने इन लोगों से पूछताछ की। इस दौरान मटाहणी के दर्जनों ग्रामीण भी सदर थाना में पहुंच गए। करीब 12 बजे तक थाना में लोग डटे रहे।पंचायत समिति हमीरपुर के उपाध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा कि अनजान लोग रात को गांव में देखे जाने पर लोगों ने इनसे पूछताछ की। संतोषजनक जवाब न मिलने पर पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस की ओर इन लोगों को थाना में ले जाया गया। कुछ ही देर में ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने कहा कि रात के अंधेरे में लोग जा रहे थे और इनकी पहचान भी नहीं हो रही थी ऐसे में उनसे बातचीत की गई लेकिन महिला ने अभद्र तरीके से बातचीत की। लोगों ने रात के अंधेरे में अनजान प्रतीत होने पर उनका नाम पता जानना चाहा था। पुलिस तफ्तीश में यह पाया गया है कि एक व्यक्ति फील्ड कानूनगो है जोकि हमीरपुर में कार्यरत हैं। यह व्यक्ति चंबा निवासी है और पुलिस को दिए बयान में व्यक्ति ने कहा कि वह अपनी बीबी और अबू के साथ पानी लेने के लिए जा रहा था। इस मामले में पुलिस ने कानूनगो की शिकायत पर रास्ता रोकने वालों के खिलाफ केस दर्ज किया है। कानूनगो मूल रूप से चंबा निवासी है जोकि हमीरपुर में कार्यरत है। एएसपी हमीरपुर राजेश कुमार ने कहा कि रात को पुलिस को मामले की सूचना मिली थी। तफ्तीश में पाया गया है कि व्यक्ति जोकि चंबा निवासी है वह हमीरपुर में कानूनगो के पद पर सेवाएं दे रहे हैं। उनकी शिकायत पर रास्ता रोकने वालों के खिलाफ रास्ता रोकने के आरोप में केस दर्ज किया गया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।