{"_id":"6702e2466753e5d71307e583","slug":"video-amatha-hatayakada-paravara-ka-mal-sarakara-sahayata-38-lkha-ka-caka-oura-jamana-ka-patata-thaya-gaya","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : अमेठी हत्याकांड: परिवार को मिली सरकारी सहायता, 38 लाख के चेक और जमीन का पट्टा दिया गया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : अमेठी हत्याकांड: परिवार को मिली सरकारी सहायता, 38 लाख के चेक और जमीन का पट्टा दिया गया
अमेठी के शिवरतनगंज में शिक्षक और उसके परिवार के सदस्यों की गोलीमार कर हत्या के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद करने का जो निर्देश दिया है। उस पर जिला प्रशासन एक पैर पर खड़ा दिखा। सुबह से ही गांव में प्रशासनिक मशीनरी सक्रिय रही और दोपहर तक 4 बीघा 8 विस्वा की जमीन चिन्हित तक कागजी लिखापढ़ी कर जमीन का पट्टा तैयार कर दिया गया। साथ ही शाम को खादी व ग्रामोद्योग एवं प्रभारी मंत्री तथा ऊंचाहार विधायक ने पीड़ित परिवार को 38 लाख रुपये की आर्थिक सहायता का चेक दिया साथ ही परिवार को मुख्यमंत्री आवास देने के लिए कागज तैयार कर लिए गए।
शिक्षक सुनील के परिवार के सदस्य शनिवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने गए थे। इस दौरान परिवार ने अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया था। इस पर मुख्यमंत्री ने 24 घंटे के भीतर सभी जरूरी सरकारी सहायता पीड़ित परिवार को दिए जाने के निर्देश डीएम को दिए थे। रविवार को इसी कारण जिला और तहसील प्रशासन गांव में जुटा रहा। मिनी सचिवालय में नायब तहसीलदार सुजीत कुमार, कानूनगो चंद्र कुमार दीक्षित, लेखपाल सचिन पटेल ने प्रधान निशा सिंह के प्रतिनिधि राजू सिंह के साथ बैठक की और उसके बाद जमीन के चिन्हांकन की प्रक्रिया शुरू हुई।
दोपहर 12 बजे तक गांव में ग्राम सभा की 4 बीघा 8 विस्वा जमीन चिन्हित कर उसके कागज तैयार कर लखनऊ भेज दिए गए। इसके साथ ही पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री आवास देने के लिए जरूरी लिखा पढ़ी कर कागज तैयार कर दिए गए। वहीं, डीएम हर्षिता माथुर को रिपोर्ट दी गई, जिसके बाद शासन को रिपोर्ट भेज दी गई। शाम को खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री राकेश सचान तथा ऊंचाहार विधायक डॉ. मनोज कुमार पांडे ने पीड़ित परिवार को 33 लाख और पांच लाख की दो चेक दी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।