{"_id":"688b13f716bf53b0780dbe92","slug":"video-25-lakh-offerings-were-made-for-six-days-in-the-shravan-ashtami-fair-at-shaktipeeth-jwalamukhi-2025-07-31","type":"video","status":"publish","title_hn":"Kangra: शक्तिपीठ ज्वालामुखी में श्रावण अष्टमी मेले में छह दिनों तक चढ़ा 25 लाख चढ़ावा, 1 लाख ने किए दर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kangra: शक्तिपीठ ज्वालामुखी में श्रावण अष्टमी मेले में छह दिनों तक चढ़ा 25 लाख चढ़ावा, 1 लाख ने किए दर्शन
विश्व विख्यात शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में चल रहे श्रावण अष्टमी मेलों के मद्देनजर सप्तमी व अष्टमी को मंदिर के कपाट 24 घंटे खुले रखने का फैसला लिया गया है। मेले के छह दिनों तक लाखों श्रद्धालु माता की पवित्र ज्योतियों के दर्शन कर चुके हैं। मंदिर अधिकारी मनोहर लाल शर्मा ने बताया कि शक्तिपीठ ज्वालामुखी में छह मेलों तक 25 लाख का नकद चढ़ावा भक्तों की ओर से अर्पित किया गया है। इस दाैरान 1 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने माता ज्वाला के दर्शन किए। इस बार भी हर वर्ष की तरह न्यास की ओर से मंदिर को सप्तमी व अष्टमी को भी श्रद्धालुओं के लिए 24 घंटे खुला रखने का फैसला लिया गया है। गुरुवार को सप्तमी मेले पर ज्वालामुखी में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। लंबी-लंबी कतारों में श्रद्धालु जयकारे लगाते हुए आगे बढ़े। मंदिर न्यास ज्वालामुखी ने जगह-जगह यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। श्रद्धालुओं के लिए तीन समय के लंगर, पार्किंग, पीने के पानी, शौचालय, दवाइयां व सफाई की उचित व्यवस्था की गई है। सभी श्रद्धालुओं को लाइनो में ही दर्शनों के लिए भेजा जा रहा है। सुरक्षा कर्मी जगह-जगह तैनात हैं और सीसीटीवी कैमरों से असमाजिक तत्वों पर नजर रखी जा रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।