{"_id":"694bbb7215a79de9400208c7","slug":"video-students-gave-a-spectacular-performance-of-the-naati-dance-at-the-tandi-schools-annual-function-2025-12-24","type":"video","status":"publish","title_hn":"Kullu: तांदी स्कूल के सालाना समारोह में विद्यार्थियों ने नाटी की दी शानदार प्रस्तुति","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kullu: तांदी स्कूल के सालाना समारोह में विद्यार्थियों ने नाटी की दी शानदार प्रस्तुति
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तांदी में सालाना समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में छात्र और छात्राएं सम्मान पाकर चहके। वहीं, पहाड़ी, कुल्लवी और किन्नौरी नाटी सहित अन्य प्रस्तुतियों से खूब तालियां बटोरीं। वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के निदेशक गोविंद शर्मा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए। युवा कांग्रेस आनी के अध्यक्ष विजय ठाकुर और देवेंद्र ठाकुर विशेष अतिथि उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर सेवानिवृत्त सीएचटी रोशन लाल ठाकुर, सेवानिवृत्त सीएचटी हरनाम वर्मा, सेवानिवृत्त पीईटी रंजीत मेहता, विक्रांत चौहान और अशोक ठाकुर मौजूद रहे। स्कूल पहुंचने पर अतिथियों का स्कूल प्रधानाचार्य राजेश कुमार, शिक्षकों और बच्चों सहित अभिभावकों ने स्वागत किया। समारोह की अध्यक्षता प्रधानाचार्य राजेश कुमार ने की और सभी के समक्ष स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पेश की। समारोह में विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से रंग जमाया। किन्नौरी, पहाड़ी और कुल्लवी नाटियों पर सभी को झूमने पर मजबूर किया। मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम में मेधावी छात्रों को नवाजा। समारोह में रितिका शर्मा को सर्वश्रेष्ठ छात्रा और वरदेश भारती को सर्वश्रेष्ठ छात्र के खिताब से नवाजा। सत्र 2025-26 में अंडर-19 सांस्कृतिक प्रतियोगिता में जिला स्तर पर उपविजेता का खिताब पाने पर विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इसके अलावा वर्ष भर में शिक्षा, खेलकूद सहित अन्य गतिविधियों में अव्वल रहने वाले होनहार छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने सिद्धार्थ चौहान, शुभम, रितिका, आरव, सृष्टि, कार्तिक, स्मृति राणा, मुस्कान ठाकुर, श्रेया ठाकुर, आर्यन ठाकुर और किंजल सहित कई अन्य होनहार विद्यार्थियों को सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने बच्चों को बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने बच्चों को लक्ष्य तय कर उसे हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर उप प्रधानाचार्य संतोष गोस्वामी, अधीक्षक पुष्पा पॉल, सुरजीवन लाल, हरजीत आजाद, योगराज, शशि भूषण, पूजा ठाकुर, पुष्पा कश्यप, विनोद राणा, अनु और विरेंद्र चौहान सहित अन्य मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।