{"_id":"689b1e10308ba3fab10f74a3","slug":"video-mandi-national-library-day-celebrated-in-mandi-college-various-programs-held-2025-08-12","type":"video","status":"publish","title_hn":"Mandi: मंडी कॉलेज में मनाया राष्ट्रीय पुस्तकालय दिवस, हुए विभिन्न कार्यक्रम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi: मंडी कॉलेज में मनाया राष्ट्रीय पुस्तकालय दिवस, हुए विभिन्न कार्यक्रम
वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी में मंगलवार राष्ट्रीय पुस्तकालय दिवस हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया किया। इस अवसर पर पुस्तक प्रदर्शनी, भाषण, रंगोली व सेमिनार सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। विभिन्न कार्यक्रमों की अध्यक्षता वल्लभ राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संजीव कुमार ने की। प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार ने कहा कि पुस्तकालय मानव सभ्यता की स्मृति-स्थली होते हैं। यह केवल किताबों का भंडार नहीं, बल्कि विचार, संस्कृति और विज्ञान का खजाना हैं। हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ राजकुमार जम्वाल ने कहा कि इतिहास सभ्यता व संस्कृति को जानने में पुस्तकालय महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। संगोष्ठी के दूसरे सत्र में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभागाध्यक्ष फ्लाइंग ऑफिसर डॉ. चमन ने कि आधुनिक भारत के निर्माण में पुस्तकालयों व भारत रत्न बाबासाहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की भूमिका विषय पर बतौर स्रोत व्यक्ति प्रतिभागियों को संबोधित किया। कहा कि आंबेडकर ने आधुनिक भारत को एक ऐसी संवैधानिक और सामाजिक नींव दी, जिस पर समानता, न्याय और स्वतंत्रता की इमारत खड़ी है। इस अवसर पर विभिन्न विषयों से संबंधित पुस्तकों की प्रदर्शनी डॉ भीमराव आंबेडकर पुस्तकालय में लगाई गई। असिस्टेंट लाइब्रेरियन चंद्र चौहान ने डॉ. एसआर रंगनाथन के लाइब्रेरी विज्ञान में महत्वपूर्ण भूमिका पर एक डॉक्यूमेंट्री प्रस्तुत की। इस अवसर पर महाविद्यालय के विद्यार्थी लेखराज, हर्षा ठाकुर, कविता ठाकुर, कनिका, व तोमिश कुमार ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए। इस मौके पर खीर भंडारे का आयोजन भी किया गया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।