{"_id":"6953cd945b354a2d6b0359ab","slug":"video-mandi-this-year-shivratri-festival-will-feature-a-marathon-and-14-other-sports-competitions-2025-12-30","type":"video","status":"publish","title_hn":"Mandi: मैराथन के साथ इस बार शिवरात्रि महोत्सव में होगा 14 खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi: मैराथन के साथ इस बार शिवरात्रि महोत्सव में होगा 14 खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन
छोटी काशी मंडी में अंतरराष्ट्रीय महोत्सव 2026 के दौरान आयोजित होने वाली खेलकूद प्रतियोगिताओं के लिए खेल समिति ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। इस बार इस महोत्सव के दौरान मैराथन सहित 14 खेलकूद प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी। शिवरात्रि महोत्सव के दौरान आयोजित होने वाली इन सभी खेलों की थीम चिट्टे जैसे नशे के खिलाफ रहेगी। यह जानकारी एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने खेल समिति बैठक की अध्यक्षता करने के उपरांत मीडिया से रूबरू होते हुए दी। खेल समिति की यह बैठक पुलिस लाइन मंडी में संपन्न हुई, जिसमें खेल उप समितियों का भी गठन किया गया। एसपी मंडी ने बताया कि खेलकूद प्रतियोगिताओं में जिला से लेकर राष्ट्रीय स्तर के एक दर्जन से अधिक इवेंट कराए जाएंगें। जिसमें क्रिकेट, कुश्ती, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, फुटबॉल, हॉकी, कबड्डी, मैराथन, रस्सा कस्सी, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, साइकिलिंग, शूटिंग, रंगोली सहित अन्य प्रतियोगिताएं भी कराई जाएगी। इन खेलों से संबंधित उप समितियों का गठन करने के उपरांत उन्हें जिम्मेदारियां भी सौंपी गई हैं। आने वाले समय में यह उप समितियां अपने स्तर पर बैठक तक खेलों की तिथियों निर्धारित करेंगी। जिसके बाद जल्द ही शिवरात्रि महोत्सव में आयोजित होने वाली खेलकूद प्रतियोगिताओं का भी शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा। बता दें कि इस बार छोटी काशी मंडी में अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव 16 से 22 फरवरी तक मनाया जाएगा। इस महोत्सव के दौरान खेलकूद व अन्य प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाता है। जिन्हे आयोजित करवाने की जिम्मेदारी मंडी पुलिस के कंधो पर होती हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।