{"_id":"688df6c7393943a0ac00547a","slug":"video-kinnaur-pooh-block-awarded-for-excellent-work-in-reckong-peo-2025-08-02","type":"video","status":"publish","title_hn":"किन्नौर: रिकांगपिओ में उत्कृष्ट कार्यों के लिए पूह खंड को डीसी ने नवाजा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
किन्नौर: रिकांगपिओ में उत्कृष्ट कार्यों के लिए पूह खंड को डीसी ने नवाजा
किन्नौर जिले के पूह विकास खंड को नीति आयोग के आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्यों के लिए शनिवार को रिकांगपिओ में आयोजित संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा बतौर मुख्यातिथि मौजूद रहे। इस अवसर पर डॉ. शर्मा ने शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, कृषि, जल प्रबंधन और बुनियादी ढांचे जैसे प्रमुख क्षेत्रों में पूह ब्लॉक की ओर से प्राप्त उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि संपूर्णता अभियान का उद्देश्य आकांक्षी ब्लॉकों में छह प्रमुख संकेतकों की पूर्णता सुनिश्चित करना है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2023 में पूह ब्लॉक ने आंकाक्षा जिला कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया था, जिसके लिए उसे तीन करोड़ रुपये का पुरस्कार भी प्रदान किया गया। डॉ. शर्मा ने विश्वास व्यक्त किया कि वर्ष 2025 में भी सभी विभागों के समन्वित प्रयासों से पूह ब्लॉक देशभर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेगा। इस मौके पर उपायुक्त डॉ. अमित कुमार शर्मा, जिला परिषद अध्यक्ष निहाल चारस और उपाध्यक्ष प्रिया नेगी ने पूह विकास खंड के विभिन्न विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा वर्कर्स और स्वास्थ्य कर्मियों को संपूर्णता अभियान में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया।समारोह में नारी शक्ति ग्राम संगठन तेलंगी की महिलाओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। वहीं, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने मंचित एक प्रेरणादायक नाटक ने सभी को प्रभावित किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सोनम नेगी, खंड विकास अधिकारी निचार प्यारे लाल, खंड विकास अधिकारी पूह बसंत नेगी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।