{"_id":"67e40d22db614e8b0107dab0","slug":"video-physical-efficiency-and-physical-standard-test-of-kinnaur-candidates-will-be-organized-in-mini-stadium-kalpa-2025-03-26","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : मिनी स्टेडियम कल्पा में होगा किन्नौर के अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता व शारीरिक मानक परीक्षा का आयोजन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : मिनी स्टेडियम कल्पा में होगा किन्नौर के अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता व शारीरिक मानक परीक्षा का आयोजन
हिमाचल प्रदेश पुलिस सिपाही पद पर भर्ती के लिए जिला किन्नौर के अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता व शारीरिक मानक परीक्षा का आयोजन 27 मार्च से 28 मार्च तक महिला और पुरुष का मिनी स्टेडियम कल्पा में किया जाएगा। शारीरिक दक्षता व शारीरिक मानक परीक्षा सुबह 7.00 बजे से आरंभ होगी। सभी अभ्यर्थियों को उनके लिए निश्चित दिनों पर तिधिवार एडमिट कार्ड हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग शिमला द्वारा पहले ही जारी कर दिए गये हैं। शारीरिक दक्षता परीक्षा में भाग लेने के लिए सभी अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड में दिए गये निम्नलिखित दस्तावेज लेकर आना आवश्यक है। जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक किन्नौर अभिषेक एस ने प्रेस को जारी बयान मे बताया की सभी अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक दक्षता व शारीरिक मानक परीक्षा के दौरान मोबाईल फोन/निजी सामान को ग्राऊंड के अन्दर लेकर आना प्रतिबंधित रहेगा। अभिभावकों को भर्ती के मैदान के अदंर जाने की अनुमति नहीं रहेगी। सभी अभ्यर्थियों से निवेदन है कि वह अपने लिए प्रयाप्त खाने का सामान साथ लेकर आए। जिन अभ्यर्थियों ने वैध कारणवश शारीरिक दक्षता परीक्षा की तारीख बदलने के आवेदन किया है, वे सभी दिनांक 29.03.2025 को प्रातः 7:00 बजे शारीरिक दक्षता परीक्षा देने के लिये मिनी स्टेडियम कल्पा में आना सुनिश्चित करें। सभी अभिभावकों और अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि रिकांगपिओ चौक से कल्पा तक विशेष बस सेवा द्वारा परिवहन सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जिसका आयोजन परिवहन विभाग के सहयोग से किया जा रहा है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।