{"_id":"686b9d0e6a4e9e141b029f90","slug":"video-rampur-bushahr-review-meeting-regarding-various-developmental-construction-works-going-on-in-kinnaur-district-2025-07-07","type":"video","status":"publish","title_hn":"Rampur Bushahr: किन्नौर जिले में चल रहे विभिन्न विकासात्मक निर्माण कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur Bushahr: किन्नौर जिले में चल रहे विभिन्न विकासात्मक निर्माण कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक
जनजातीय जिला किन्नौर के रिकांगपिओ स्थित आईटीडीपी भवन के सम्मेलन कक्ष में समस्त विभागाध्यक्षों के साथ जिले में चल रहे विभिन्न विकासात्मक निर्माण कार्यों की राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने सोमवार को समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। राजस्व मंत्री ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार की ओर से जनजातीय जिला किन्नौर में विभिन्न विकासात्मक कार्य किए जा रहे हैं और इनके सफल कार्यान्वयन के लिए आवश्यक है कि संबंधित विभाग पूर्ण जिम्मेदारी के साथ कार्य करें ताकि गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य संभव हो सके। अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में कोताही बरतने वाले ठेकेदारों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही अमल में लाएं ताकि जिला में अधोसंरचना विकास को गति मिल सके। कैबिनेट मंत्री ने जिला में चल रहे निगुलसरी वैकल्पिक सड़क मार्ग के कार्य का अद्यतन ब्यौरा मांगा और संबन्धित विभाग को सड़क निर्माण कार्य समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला किन्नौर में अवैध खनन, अवैध डंपिंग और अवैध स्टोन क्रशर पर पूर्ण रोक लगाने के लिए वन विभाग को आवश्यक कार्रवाई अमल में लाने के निर्देश दिए। इसके अलावा मॉनसून सीज़न के मद्देनजर आपदा प्रबंधन की सभी तैयारियों को पूर्ण रखने के निर्देश दिए ताकि आपदा की स्थिति में तुरंत प्रभावितों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और जान-माल के नुकसान को कम किया जा सके। राजस्व मंत्री ने स्थानीय क्षेत्र विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला में कचरा प्रबंधन पर विशेष ध्यान दें और कचरे का निष्पादन उचित ढंग से सुनिश्चित बनाएं ताकि जिला किन्नौर का साफ वातावरण कायम रह सके और पर्यावरण की दृष्टि से भी स्वच्छ व सुंदर रह सके। इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों को पार्किंग निषेध क्षेत्रों के नियमों का पालन बनाए रखने के निर्देश दिए तथा अधिकारियों को समय-समय पर औचक निरीक्षण करने के आदेश दिए ताकि लोगों को राहत प्रदान हो सके। जनजातीय विकास मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को जिला के दुर्गम क्षेत्रों में स्वास्थ्य कर्मियों की उचित उपलब्धता करने के निर्देश दिए ताकि निर्धन और उपेक्षित लोगों को घर-द्वार पर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सके। जिला चिकित्सकों के रिक्त पदों को शीघ्र भरने पर भी विस्तृत चर्चा की। इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि रिकांगपिओ बाजार में आवारा कुत्तों से निजात दिलाने का उचित प्रबंध किया जाए ताकि महिलाओं व स्कूली बच्चों को किसी प्रकार का खतरा उत्पन्न न हो सके।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।