{"_id":"679624896869ec8d48005f8e","slug":"video-sub-division-level-republic-day-celebrations-were-held-in-the-premises-of-government-senior-secondary-school-kaja","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला काजा के प्रांगण में मनाया गया उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला काजा के प्रांगण में मनाया गया उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह
गणतंत्र दिवस के अवसर पर उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला काजा के प्रांगण में बड़े हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि कार्यकारी अतिरिक्त उपायुक्त काज़ा शिखा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और पुलिस द्वारा प्रस्तुत सलामी ली। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस ऐतिहासिक दिवस पर देश और प्रदेश के उन महान सपूतों और देशभक्तों को शत-शत नमन करती हूं जिन्होंने देश को स्वाधीनता दिलवाने में अनेक कुर्बानियां दी। यह दिन हमें हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान की याद दिलाता है और हमें जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि यह दिन हम सभी के लिए ऐतिहासिक व महत्वपूर्ण दिन है। आज के दिन ही 1950 में हमारे देश में संवैधानिक व्यवस्था लागू हुई और भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक गणराज्य बना। भारत का संविधान डॉक्टर भीमराव अंबेडकर और महान नेताओं की एक टीम द्वारा बनाया गया था। इसे तैयार करने में लगभग 3 साल लगे और 26 नवम्बर, 1949 को इसे पूरा कर राष्ट्र को समर्पित किया गया उसके पश्चात् इसे 26 जनवरी, 1950 को पूरे देश में लागू किया गया। उन्होंने कहा कि भारत का संविधान अन्य देशों के संविधान से अधिक मजबूत और सशक्त है। उन्होंने कहा कि संविधान ने हमें अनेक अधिकार दिए हैं, लेकिन हमें अपने अधिकारों के साथ-साथ अपने कर्तव्यों का भी पालन करना चाहिए तभी हमारा प्रदेश व देश उन्नति की राह पर निरंतर आगे बढ़ता रहेगा। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद देश के साथ-साथ हमारे प्रदेश ने भी शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, विद्युत, पर्यटन व तकनीकी आदि विभिन्न क्षेत्रों में निरंतर विकास करते हुए आगे बढ़ रहा है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।