{"_id":"6887743490837fbcc00f46c9","slug":"video-sirmour-world-hepatitis-awareness-day-organized-at-nahan-foundry-campus-2025-07-28","type":"video","status":"publish","title_hn":"Sirmour: नाहन फाउंड्री कैंपस में विश्व हेपेटाइटिस जागरूकता दिवस का आयोजन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirmour: नाहन फाउंड्री कैंपस में विश्व हेपेटाइटिस जागरूकता दिवस का आयोजन
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग खंड धगेड़ा की ओर से खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. मोनीषा अग्रवाल के निर्देशानुसार सोमवार को नाहन फाउंड्री कैंपस में विश्व हेपेटाइटिस जागरूकता दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य शिक्षिका कृष्णा राठौर ने लोगों को हेपेटाइटिस के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हेपेटाइटिस लीवर से जुड़ा संक्रमण है। लीवर मनुष्य शरीर का बहुत ही महत्वपूर्ण अंग है। यह शरीर में मौजूद टॉक्सिंस को बाहर निकलने में अहम भूमिका निभाता है। यदि लीवर में किसी तरह का संक्रमण हो जाए तो शरीर का पूरा ढांचा बिगड़ जाता है। खानपान में लापरवाही और खराब लाइफ स्टाइल के चलते लोग हेपेटाइटिस जैसी गंभीर बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। राठौर ने बताया कि दूषित भोजन, असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित गर्भवती माता से उसके होने वाले शिशु को संक्रमित खून चढ़ाने, संक्रमित सूई के प्रयोग और अत्यधिक शराब पीना या किसी दवाइयों के विपरीत प्रभाव हेपेटाइटिस होने के मुख्य कारण है। आंख और त्वचा का रंग पीला पडऩा, भूख में कमी, जी मचलना, उल्टी आना, पेट के दाहिने हिस्से में दर्द और थकान, मूत्र का रंग गहरा होना आदि हेपेटाइटिस के लक्षण है। उन्होंने बताया कि ये लक्षण पाए जाने पर तरंत चिकित्सक को दिखाएं। प्रतिवर्ष 10 लाख से अधिक लोग लीवर संक्रमण और कैंसर से मरते हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी अदिति ठाकुर ने भी लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर आशा कार्यकर्ता मीना शर्मा, अनीता, कुसुम शर्मा, शमीम अख्तर, रेखा धीमान, नीरू, निशा, रितु, बबीता के अलावा लोग मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।