Hindi News
›
Video
›
Himachal Pradesh
›
Una News
›
VIDEO : Health Minister said State government is going to fill 200 posts of doctors and 600 posts in nursing field
{"_id":"676819afe5a4e47c5805e94b","slug":"video-health-minister-said-state-government-is-going-to-fill-200-posts-of-doctors-and-600-posts-in-nursing-field","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : स्वास्थ्य मंत्री बोले- राज्य सरकार 200 पद डॉक्टरों के और 600 पद नर्सिंग क्षेत्र में भरने जा रही है","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : स्वास्थ्य मंत्री बोले- राज्य सरकार 200 पद डॉक्टरों के और 600 पद नर्सिंग क्षेत्र में भरने जा रही है
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता और सैनिक कल्याण मंत्री डॉ (कर्नल) धनी राम शांडिल ने रविवार को सिविल अस्पताल चिंतपूर्णी का दौरा किया तथा अस्पताल में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया और अस्पताल प्रबंधन को स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं को और बेहतर बनाने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल में मरीजों से वार्तालाप की और उनका कुशलक्षेम जाना। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा की राज्य के लोगों को स्वास्थ्य संबंधी सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में राज्य सरकार 200 पद डॉक्टरों के और 600 पद नर्सिंग क्षेत्र में भरने जा रही हैं ताकि अस्पताल में डॉक्टरों की कमी को दूर किया जा सके और लोगों को बेहतर चिकित्सीय इलाज मिल सके। चिंतपूर्णी के विधायक सुदर्शन बबलू ने कहा कि राज्य सरकार चिंतपूर्णी क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने के साथ साथ अन्य विकासात्मक कार्यों को अंजाम दे रही जिससे स्थानीय लोगों को अच्छी सुविधाएं मिलेगी। उन्होंने कहा कि अम्ब अस्पताल में 55 लाख की अल्ट्रासाउंड मशीन, 32 लाख से अम्ब अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर के लिए विभिन्न उपकरण तथा अस्पताल में ऑक्सीजन पाइप लाइन के लिए 18 लाख की राशि खर्च की जाएगी ताकि लोगों को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके। इस मौके पर स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य मंत्री से सिविल अस्पताल चिंतपूर्णी को यात्री भवन चिंतपूर्णी में शिफ्ट करने की मांग की। लोगों ने कहा की वर्तमान सिविल अस्पताल में लोगों को आने जाने में काफ़ी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ता है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं आसानी से मिले इसके लिए उचित कदम उठायें जाने का आस्वासन दिया। इस मौके पर उपमंडलाधिकारी सचिन शर्मा, सीएमओ डॉ. संजीव वर्मा, एमएस संजय मनकोटिया, डीपीओ नरेंद्र कुमार, ज़िला कल्याण अधिकारी अनीता शर्मा, नारी उप प्रधान सुरिंदर, छपरोह प्रधान शशि कालिया, सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।