Hindi News
›
Video
›
Himachal Pradesh
›
Una News
›
VIDEO : Jejon Khad accident Cheques of financial assistance of Rs. 44 lakhs provided to the families of 11 people who lost their lives
{"_id":"66cb2ae5a4b07fa73d02fc46","slug":"video-jejon-khad-accident-cheques-of-financial-assistance-of-rs-44-lakhs-provided-to-the-families-of-11-people-who-lost-their-lives","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : जेजों खड्ड हादसा, जान गंवाने वाले 11 लोगों के परिजनों को प्रदान किए गए 44 लाख रुपए की आर्थिक सहायता के चेक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : जेजों खड्ड हादसा, जान गंवाने वाले 11 लोगों के परिजनों को प्रदान किए गए 44 लाख रुपए की आर्थिक सहायता के चेक
पंजाब के जेजों खड्ड में हुए हादसे में जान गंवाने वाले देहलां व भटोली के 11 लोगों के परिवारिक सदस्यों को रविवार को 44 लाख रुपए की आर्थिक सहायता के चेक प्रदान किए गए हैं। यह राशि दिलवाने के लिए ऊना विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सतपाल सिंह रायजादा स्वयं शोक संतप्त परिवारों को साथ लेकर जेजों रवाना हुए। इस मौका पर उनके साथ देहलां के प्रधान राजिन्द्र कुमार, उपप्रधान राहुल मैनन, रोहित सहोड़, विजय राजपूत आदि भी साथ मौजूद रहे। जेजों में एक गुरूद्वारे में अखंड पाठ के समाप्ति के बाद एमपी डा. राज कुमार चब्बेआल, कैबिनेट मंत्री ब्रहमशंकर जिम्पा और सतपाल सिंह रायजादा की मौजूदगी में परिवार के सदस्यों को 4-4 लाख रुपए के चैक वितरित किए गए। इस अवसर पर डा. राजकुमार चब्बेवाल व ब्रहमशंकर जिम्पा ने अपने सम्बोधन में कहा कि यह हादसा एक दुखद याद की तरह हमेशा जहन में रहेगा। हादसे के बाद से ऊना के पूर्व विधायक सतपाल रायजादा यहां मौजूद रहे और शवों के पोस्टमार्टम से लेकर आज चैक दिलवाने तक रायजादा ने अहम भूमिका निभाई है। लगातार वह उनके सम्पर्क में रहे और रिकार्ड समय में यह राशि शोक संतप्त परिवारों को मिल पाई है। इस दौरान सतपाल सिंह रायजादा ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र का हर इंसान उनके परिवार का हिस्सा है। यह एक बेहद दुखद हादसा था। परिवार की दुख की घड़ी में वह उनके साथ रहे। परिवार से वायदा किया गया था कि संस्कार की सारी प्रक्रियाओं के बाद तक उन्हें राशि दिलवाई जाएगी। यह वायदा पूरा किया गया है। उन्होंने कहा कि ऊना के विधायक सतपाल सत्ती का काम केवल राजनीति करना है और इसी के चलते वह नैतिकता भूल गए हैं। केवल राजनीतिक लाभ लेने के लिए सत्ती कार्य कर रहे हैं जबकि सत्ती ने न कभी पंजाब सरकार से इस सम्बंध में बात की और न ही इस बारे में कोई कदम उठाया। केवल शांतिमार्च का चोला ओढक़र शोक के समय में राजनीति करने में भाजपाई लगे हुए हैं जोकि स्वच्छ राजनीति नहीं है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।