{"_id":"67050f14a24877423608dee4","slug":"video-self-defense-techniques-taught-at-atal-bihari-vajpayee-government-college-bangana","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : अटल बिहारी वाजपेई राजकीय महाविद्यालय बंगाणा में आत्मरक्षा के गुर सिखाए ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : अटल बिहारी वाजपेई राजकीय महाविद्यालय बंगाणा में आत्मरक्षा के गुर सिखाए
अटल बिहारी वाजपेई राजकीय महाविद्यालय बंगाणा में रेड क्रॉस सोसाइटी (ऊना) के सहयोग से कॉलेज के जेंडर इक्विटी इनिशिएटिव द्वारा छात्राओं के लिए सात दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण का समापन किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रमेश ठाकुर थे।कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि उपनिरीक्षक सुरेश पाल एवं कुमारी नीरज कुमारी थीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता जेंडर इक्विटी इनिशिएटिव के संयोजक प्रोफेसर निकिता गुप्ता थे। मंच का संचालन प्रोफेसर कृष्ण चंद ने की। इस अवसर पर प्रोफेसर निकिता गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत किया तथा मुख्य अतिथि को पुछगुच देकर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि रेड क्रॉस सोसाइटी (ऊना) के सहयोग से कॉलेज के जेंडर इक्विटी इनिशिएटिव द्वारा छात्राओं के लिए सात दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण का शुभारंभ 30 सितंबर, 2024 को शुरू किया गया था। कार्यक्रम के दौरान महिला छात्रों- सह-प्रशिक्षुओं ने आधे घंटे का प्रदर्शन प्रस्तुत किया, जिसके तहत उन्होंने मंच पर विभिन्न आत्मरक्षा तकनीकों का प्रदर्शन किया, जो उन्होंने इन सात दिनों के दौरान सीखी थीं। मुख्य अतिथि डॉ. रमेश ठाकुर ने विद्यार्थियों की सराहना की और उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के दौरान प्रोफेसर रेखा, प्रोफेसर सिकंदर नेगी, प्रोफेसर विनोद, प्रोफेसर कृष्ण और प्रोफेसर मुकेश मौजूद रहे। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए मास्टर प्रशिक्षकों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया तथा उन्हें एवं सभी प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए। अंततः मुकेश के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ समारोह का समापन हुआ।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।