{"_id":"688474acf416348adb042449","slug":"video-tribute-paid-to-martyrs-at-una-shaheed-memorial-on-kargil-vijay-diwas-2025-07-26","type":"video","status":"publish","title_hn":"कारगिल विजय दिवस पर ऊना शहीद स्मारक पर बलिदानियों को दी श्रद्धांजलि","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कारगिल विजय दिवस पर ऊना शहीद स्मारक पर बलिदानियों को दी श्रद्धांजलि
ऊना जिला मुख्यालय स्थित शहीद स्मारक पर कारगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में एक श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन पूर्व सैनिक संगठनों की ओर से किया गया था, जिसमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों से सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी, सैनिक परिवार, स्थानीय प्रशासन, विद्यार्थी वर्ग और आमजन ने भाग लिया। समारोह में उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने बताैर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि पुलिस अधीक्षक अमित यादव विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए। दोनों अधिकारियों ने शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा पुलिस के जवानों और एनसीसी कैडेट्स की ओर से भी शहीदों को सलामी दी गई, जिससे माहौल गमगीन हो गया। इस मौके पर डीसी जतिन लाल ने कहा कि कारगिल विजय दिवस केवल एक सैन्य विजय का उत्सव नहीं बल्कि बलिदान, साहस और राष्ट्रप्रेम की जीवंत गाथा है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे देश के शहीदों के त्याग को याद रखें और राष्ट्र निर्माण में अनुशासित नागरिक के रूप में अपनी भूमिका निभाएं। समारोह के दौरान ऊना जिले के कारगिल युद्ध वीर योद्धा कैप्टन अमोल कालिया और मनोहर लाल को विशेष रूप से श्रद्धांजलि दी गई।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।