Hindi News
›
Video
›
Himachal Pradesh
›
Una News
›
Una A 55-year-old woman riding a bike died after colliding with a truck near Kalruhi her husband sustained serious injuries
{"_id":"692705c20f628ff36e0d56ea","slug":"video-una-a-55-year-old-woman-riding-a-bike-died-after-colliding-with-a-truck-near-kalruhi-her-husband-sustained-serious-injuries-2025-11-26","type":"video","status":"publish","title_hn":"Una: कलरूही के समीप बाइक सवार 55 वर्षीय महिला की ट्रक से टकराने के कारण हुई मौत, पति को गंभीर चोटें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una: कलरूही के समीप बाइक सवार 55 वर्षीय महिला की ट्रक से टकराने के कारण हुई मौत, पति को गंभीर चोटें
कलरूही के समीप में बाइक सवार 55 वर्षीय महिला की ट्रक से टकराने के कारण मौत हो गई। जबकि उनके पति को गंभीर चोटें आई हैं। मृतका कलरूही प्राथमिक पाठशाला में अध्यापिका थी। जबकि उनके पति नरेश शर्मा सेवानिवृत प्रधानाचार्य हैं। जोकि विज्ञान अध्यापक संघ के जिला अध्यक्ष तथा हिमाचल प्रदेश हेडमास्टर कैडर ऑफिसर्स ऐसोसिएशन के जिला अध्यक्ष रह चुके हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पति पत्नी रोजाना शाम को आदर्श नगर अंब स्थित अपने निवास से लोहारा रोड पर सैर के लिए जाते थे। इस दौरान वह अपनी बाइक को एनएस के समीप खड़ा करके जाते थे। बुधवार शाम को भी वह रोजाना की तरह सैर पर गए थे और वहां से लौटने के बाद वह बाइक पर घर की तरफ जा रहे थे कि अंब-मुबारिकपुर मार्ग पर मुबारिकपुर की तरफ से आ रहे एक ट्रक की चपेट में आ गए। जिस कारण उनकी पत्नी और वह गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को तुरंत सिविल अस्पताल अंब ले जाया गया। जहां प्राथमिक जहां डॉक्टर ने डिंपल शर्मा को मृत घोषित कर दिया। जबकि नरेश शर्मा का उपचार किया जा रहा है। घटना की सूचना लगते ही बड़ी संख्या में लोग सिविल अस्पताल पहुंचने शुरू हो गए हैं। एसपी ऊना अमित यादव ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि मृतका की बेटी ने अभी कुछ माह पूर्व ही सिविल अस्पताल अंब में बतौर मैडिकल ऑफिसर ज्वाईन किया है। जोकि बुधवार को चंडीगढ़ गई हुई थी। जबकि बेटा शिमला में बीटेक छात्र है। दुर्घटना की खबर लगते ही बड़ी संख्या में लोग सिविल अस्पताल अंब पहुंचने प्रारंभ हो गए थे। जबकि अंब के थाना प्रभारी रूप सिंह ठाकुर ने भी देर शाम अस्पताल पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।