{"_id":"68a71b66d1db0c44a10ac943","slug":"video-una-district-tuberculosis-eradication-committee-meeting-held-2025-08-21","type":"video","status":"publish","title_hn":"Una: जिला क्षय रोग उन्मूलन समिति की बैठक आयोजित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जिला क्षय रोग (टीबी) उन्मूलन समिति की बैठक आज वीरवार को जिला अस्पताल ऊना के सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने की। इस दौरान जिला में टीबी उन्मूलन हेतु चल रहे कार्यक्रमों और प्रयासों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई। उपायुक्त जतिन लाल ने निर्देश दिए कि स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित किया जाए, ताकि टीबी उन्मूलन के लक्ष्य को समयबद्ध रूप से प्राप्त किया जा सके। उन्होंने कहा कि सामुदायिक भागीदारी और जन-जागरूकता ही इस अभियान की सफलता की कुंजी हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. संजीव वर्मा ने जानकारी दी कि टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत रोगियों की शीघ्र पहचान, समयबद्ध उपचार तथा पोषण सहायता सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न गतिविधियां चलाई जा रही हैं। इस अवसर पर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. विशाल ठाकुर ने पावर प्वाइंट प्रेज़ेंटेशन के माध्यम से जिला में चल रहे क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में उच्च-जोखिम समूह के तहत कुल 1,01,121 लोगों की पहचान की गई है। इनमें से अब तक लगभग 53,000 लोगों के एक्स-रे किए जा चुके हैं। जुलाई माह तक कुल 525 क्षय रोगी चिन्हित किए गए हैं, जिनका निशुल्क उपचार किया जा रहा है।इस दौरान डॉ. विशाल ठाकुर ने विभाग की कुछ आवश्यकताओं जैसे 3 नई एक्स-रे मशीनें, पोर्टेबल कैनोपी, लैपटॉप, निक्षय शिविरों हेतु बजट, 2 वाहन हायर करने की और क्षय रोग विभाग में रिक्त पदों को शीघ्र भरने का आग्रह किया। इन प्रस्तावों को उपायुक्त ने सहमति देते हुए, मिशन निदेशक, एनएचएम शिमला को भेजने को कहा। इस मौके पर जिला परिषद अध्यक्षा नीलम कुमारी, चिकित्सा अधीक्षक डॉ संजय मनकोटिया, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ विशाल ठाकुर, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. किरण शर्मा, डॉ. भरतभूषण, जिला उद्योग केंद्र से महाप्रबंध रोहित शर्मा, ऐड्वोकेट रोहित जोशी, प्रेसीडेंट जिला वार एसोसिएशन, विपिन कुमार डेरा बाबा रुद्र नन्द आश्रम, बीएमओ अंब डॉ. राजीव गर्ग, बीएमओ गागरेट पंकज प्राशर, बीएमओ बसदेहडा डॉ राम पाल, बीएमओ हरोली डॉ शिंगारा सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी ऊना डॉ पुष्पिंदर राणा सहित डीआरटीवी-एचआईवी समन्वयक गुलशन कुमार, कार्यक्रम समन्वयक राकेश ठाकुर, सुपरवाइजर संदीप धीर सहित अन्य उपस्थित रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।