Hindi News
›
Video
›
Himachal Pradesh
›
Una News
›
Una Jairam Thakur rained on Sukkhu government in Una, said collapse of system in the name of system change
{"_id":"69638efd490bb67b7b0ffd89","slug":"video-una-jairam-thakur-rained-on-sukkhu-government-in-una-said-collapse-of-system-in-the-name-of-system-change-2026-01-11","type":"video","status":"publish","title_hn":"Una: ऊना में सुक्खू सरकार पर बरसे नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, बोले- व्यवस्था परिवर्तन के नाम पर व्यवस्था का पतन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una: ऊना में सुक्खू सरकार पर बरसे नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, बोले- व्यवस्था परिवर्तन के नाम पर व्यवस्था का पतन
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने आज ऊना प्रवास के दौरान प्रदेश की सुक्खू सरकार के विरुद्ध तीखा हमला बोला। अलग-अलग कार्यक्रमों में शिरकत करते हुए ठाकुर ने सरकार को कानून-व्यवस्था, आर्थिक कुप्रबंधन और लोकतांत्रिक मूल्यों के हनन जैसे मुद्दों पर जमकर घेरा। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि प्रदेश में आज सुख की सरकार के नारे के विपरीत कोई भी सुखी नहीं है और चारों ओर व्याप्त अराजकता "व्यवस्था पतन" की गवाही दे रही है। ऊना पार्टी आफिस में आयोजित प्रेस वार्ता की शुरुआत में जयराम ठाकुर ने मानवीय संवेदनाएं व्यक्त करते हुए हाल ही में हुए दर्दनाक हादसों पर गहरा शोक प्रकट किया। उन्होंने ऊना के दौलतपुर में एक ही सड़क दुर्घटना में परिवार के चार सदस्यों की मृत्यु को अत्यंत हृदयविदारक बताया। ठाकुर ने कहा कि पूरी भाजपा इस दुख की घड़ी में शोकाकुल परिवारों के साथ खड़ी है। इसके साथ ही, उन्होंने सिरमौर के हरिपुर धार में हुए बस हादसे पर चिंता जताते हुए घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने सरकार से मांग की कि इन दोनों हादसों के प्रभावितों को तत्काल पर्याप्त आर्थिक सहायता और उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाए। ठाकुर ने सुक्खू सरकार को हर मोर्चे पर विफल करार देते हुए कहा कि देवभूमि हिमाचल की शांति आज भंग हो चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में गोलीबारी और जघन्य अपराधों का ग्राफ तेजी से बढ़ा है, जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि शासन-प्रशासन पर मुख्यमंत्री का कोई नियंत्रण नहीं रह गया है। आर्थिक स्थिति पर चर्चा करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हिमाचल प्रदेश आज अपने इतिहास के सबसे बड़े वित्तीय संकट के दौर से गुजर रहा है। उन्होंने आरोप लगाया, "सरकार प्रदेश को विकास की राह पर ले जाने के बजाय केवल भारी-भरकम कर्ज ले रही है। यह कर्ज विकास कार्यों के लिए नहीं, बल्कि सरकार की अपनी सुख-सुविधाओं और फिजूलखर्ची पर व्यय हो रहा है, जो राज्य के भविष्य को अंधकार में धकेल रहा है।" युवाओं के मुद्दे पर ठाकुर ने सरकार को चुनावी वादों की याद दिलाई। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले 5 लाख नौकरियों का सब्जबाग दिखाने वाली कांग्रेस आज युवाओं को भूल चुकी है। भर्ती प्रक्रियाएं पूरी तरह ठप हैं और प्रदेश का शिक्षित युवा अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतरने को विवश है। वहीं, कर्मचारियों की स्थिति पर उन्होंने कहा कि हिमाचल के इतिहास में पहली बार कर्मचारियों को अपने जायज डीए और एरियर के लिए अदालतों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। जयराम ठाकुर ने सीमावर्ती जिलों में बढ़ते 'चिट्टे' (सिंथेटिक ड्रग्स) के व्यापार पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि सरकार की ढुलमुल नीतियों के कारण नई पीढ़ी नशे की गर्त में जा रही है और पुलिस तंत्र मूकदर्शक बना हुआ है। इसके अलावा, उन्होंने भाजपा सरकार के समय जनहित में खोले गए संस्थानों को बंद करने के निर्णय को "प्रतिशोध की राजनीति" का निकृष्ट उदाहरण बताया। प्रेस वार्ता के बाद, जयराम ठाकुर ने ऊना स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित पंचायती राज प्रकोष्ठ एवं प्रतिनिधियों की बैठक की अध्यक्षता की। यहाँ उन्होंने सरकार पर और भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सुक्खू सरकार 'आपदा प्रबंधन अधिनियम' का बहाना बनाकर जानबूझकर पंचायत और स्थानीय निकायों के चुनावों को टाल रही है। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "यह बेहद विडंबनापूर्ण है कि एक तरफ सरकार आपदा का हवाला देकर चुनाव नहीं करवा रही, वहीं दूसरी ओर अपनी सरकार के तीन साल पूरे होने का जश्न मना रही है और बड़े-बड़े मेलों का आयोजन कर रही है। यह सरकार की दोहरी नीति और लोकतंत्र के प्रति संवेदनहीनता को दर्शाता है।" जयराम ठाकुर ने पंचायतीराज चुनावों के मामले में माननीय उच्च न्यायालय द्वारा सरकार को लगाई गई फटकार का स्वागत किया। उन्होंने मांग की कि सरकार अब बिना किसी देरी के चुनाव प्रक्रिया शुरू करे ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य बाधित न हों और लोकतांत्रिक व्यवस्था सुचारू रूप से बहाल हो सके।
कार्यक्रम के समापन पर जयराम ठाकुर ने पार्टी कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों से आह्वान किया कि वे केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुँचाने के लिए समर्पित होकर कार्य करें। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जनविरोधी निर्णयों को वापस नहीं लिया गया और कार्यप्रणाली में सुधार नहीं हुआ, तो भाजपा जल्द ही पूरे प्रदेश में एक निर्णायक जन-आंदोलन शुरू करेगी। इस अवसर पर ऊना के विधायक सतपाल सिंह सत्ती, पूर्व विधायक बलबीर सिंह दविंदर भुट्टो, रामकुमार, चैतन्य शर्मा, राजेश ठाकुर, जिला अध्यक्ष श्याम मिन्हास,सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। ऊना प्रवास पर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर का भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय विधायकों पूर्व विधायकों पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जमकर स्वागत-अभिनंदन किया। जयराम ठाकुर ने भरपूर स्नेह और सम्मान देने के लिए सभी लोगों का आभार जताया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।