{"_id":"6930096e58ec8ae1e30c9344","slug":"video-una-police-strict-on-traffic-rules-in-amb-police-station-area-special-campaign-launched-in-bhaira-2025-12-03","type":"video","status":"publish","title_hn":"Una: अंब थाना क्षेत्र में यातायात नियमों को लेकर पुलिस सख्त, भैरा में चला विशेष अभियान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una: अंब थाना क्षेत्र में यातायात नियमों को लेकर पुलिस सख्त, भैरा में चला विशेष अभियान
अंब थाना पुलिस ने क्षेत्र में बढ़ रहे यातायात नियम उल्लंघनों पर लगाम लगाने के लिए सख्त रुख अपनाया है। लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करने और सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पुलिस लगातार विशेष अभियान चला रही है। इसी कड़ी में थाना प्रभारी अंब रूप सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम ने भैरा में विशेष नाका लगाया। नाके के दौरान पुलिस टीम ने बिना कागजात, बिना लाइसेंस तथा बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चला रहे कई युवाओं को रोका। मौके पर ही कुल 30 चालान काटे गए। पुलिस ने दोपहिया चालकों को समझाया कि लापरवाही न केवल कानूनन गलत है, बल्कि यह जान से खिलवाड़ करने जैसा है। थाना प्रभारी रूप सिंह ने मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा—यातायात नियम आपकी सुरक्षा के लिए बनाए गए हैं। बिना हेलमेट या बिना कागजात वाहन चलाना गंभीर उल्लंघन है। नियमों की अवहेलना करने वाले किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने सभी वाहन चालकों से अपील की कि वे गति सीमा का पालन करें, आवश्यक दस्तावेज हमेशा साथ रखें और वाहन चलाते समय सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करें। थाना प्रभारी ने अभिभावकों को कड़े शब्दों में चेताते हुए कहा कि वे अपने नाबालिग बच्चों को किसी भी परिस्थिति में वाहन न चलाने दें। यदि नाबालिग वाहन चलाते पकड़े गए तो कानून अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी और अभिभावकों की जिम्मेदारी भी तय की जाएगी। नाका अभियान के बाद थाना प्रभारी रूप सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुसाड़ा पहुंचे। यहां उन्होंने प्रधानाचार्य व शिक्षकों से मुलाकात कर स्कूल प्रबंधन से आग्रह किया—बिना लाइसेंस दोपहिया चलाकर स्कूल आने वाले छात्रों को रोका जाए। सभी बच्चों को ट्रैफिक नियमों के महत्व के बारे में जागरूक किया जाए। बिना हेलमेट व बिना कागजात वाहन चलाने के खतरों से विद्यार्थियों को अवगत करवाया जाए,विद्यालय प्रबंधन ने पुलिस की पहल का स्वागत किया और छात्रों में जागरूकता फैलाने का भरोसा दिया। थाना प्रभारी रूप सिंह ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से अंब से धुसाड़ा तक कई स्थानों पर बैरिकेडिंग लगाकर लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है। यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई और भी सख्त की जाएगी। यह अभियान आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा, जिससे क्षेत्र में सुरक्षित और अनुशासित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित हो सके।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।