Hindi News
›
Video
›
Himachal Pradesh
›
Una News
›
Una Sugam Pass proved to be a support elderly and disabled devotees visited Chintpurni Mata on a crowded Sunday by lift
{"_id":"69108c1f0cfea0db2b0a392e","slug":"video-una-sugam-pass-proved-to-be-a-support-elderly-and-disabled-devotees-visited-chintpurni-mata-on-a-crowded-sunday-by-lift-2025-11-09","type":"video","status":"publish","title_hn":"Una: सुगम पास बना सहारा, भीड़ भरे रविवार को लिफ्ट से बुजुर्ग और दिव्यांग श्रदालुओं ने किए चिंतपूर्णी मां के दर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una: सुगम पास बना सहारा, भीड़ भरे रविवार को लिफ्ट से बुजुर्ग और दिव्यांग श्रदालुओं ने किए चिंतपूर्णी मां के दर्शन
रविवार को चिंतपूर्णी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली, लेकिन इस भीड़ के बीच बुजुर्ग और दिव्यांग श्रद्धालुओं के लिए दर्शन करना पहले से कहीं अधिक आसान रहा। मंदिर न्यास द्वारा संचालित सुगम पास दर्शन प्रणाली ने ऐसे श्रद्धालुओं के लिए राहत और सुविधा दोनों प्रदान की हैं।मां चिंतपूर्णी के दरबार में पहुंचे अनेक बुजुर्ग और दिव्यांग श्रद्धालु अब लिफ्ट की सुविधा और सुगम पास प्रणाली के माध्यम से बिना किसी कठिनाई के मंदिर के गर्भगृह तक पहुंच पा रहे हैं। रविवार को जब भक्तों की भीड़ उमड़ी हुई थी, तब भी इन विशेष जरूरतों वाले श्रद्धालुओं ने आराम से मां के दर्शन किए।मंदिर न्यास चिंतपूर्णी की ओर से इस विशेष व्यवस्था के तहत सौ रुपये का सुगम दर्शन पास जारी किया जाता है। इस पास के माध्यम से पात्र श्रद्धालु आसानी से लिफ्ट के जरिये मंदिर तक पहुंच सकते हैं। इसके साथ ही, पासधारक के साथ एक अटेंडेंट को भी जाने की अनुमति दी जाती है, जिससे जरूरतमंद भक्तों को सहारा और सहयोग मिल सके।यह व्यवस्था विशेष रूप से उन श्रद्धालुओं के लिए राहत का कारण बनी है जो शारीरिक कठिनाइयों के कारण पहाड़ी रास्ते या सीढ़ियों से मंदिर तक नहीं पहुंच पाते थे। मंदिर न्यास का यह कदम मंदिर प्रशासन की जनसुविधा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।श्रद्धालुओं ने भी इस पहल की सराहना की है। उनका कहना है कि लिफ्ट और सुगम पास की सुविधा ने उनके वर्षों पुराने मंदिर दर्शन के अनुभव को सहज और भावनात्मक बना दिया है। आने वाले दिनों में इस व्यवस्था के और सुदृढ़ और विस्तारित होने की उम्मीद जताई जा रही है, ताकि प्रत्येक श्रद्धालु बिना किसी बाधा के मां चिंतपूर्णी के दर्शन कर सके।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।