Hindi News
›
Video
›
India News
›
Bihar Election 2025: Before the election, Chirag's MP made a big claim, political stir intensifies in Bihar
{"_id":"68b4b5539c794fdcc50c27dd","slug":"bihar-election-2025-before-the-election-chirag-s-mp-made-a-big-claim-political-stir-intensifies-in-bihar-2025-09-01","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bihar Election 2025: चुनाव से पहले चिराग के सांसद ने किया बड़ा दावा, बिहार में सियासी हलचल तेज","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Bihar Election 2025: चुनाव से पहले चिराग के सांसद ने किया बड़ा दावा, बिहार में सियासी हलचल तेज
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Mon, 01 Sep 2025 02:19 AM IST
Link Copied
वैशाली जिला के हाजीपुर में मीडिया से बात करते हुए एलजेपी (आर) के सांसद अरुण भारती ने चिराग पासवान को लेकर एक बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों ने चिराग पासवान को बिहार का अगला मुखिया स्वीकार कर लिया है।
उन्होंने कहा कि एक से दो दशक में प्रदेश की राजनीति बदल जाती है। आज बिहार की राजनीति उस मोड़ पर है, जहां विधानसभा चुनाव के बाद अगले एक से दो दशक के लिए एक साफ-सुथरी राजनीति की आवश्यकता है, जिसके पास विजन हो और जो बिहार के लिए कुछ करना चाहता हो। उन्होंने कहा कि आने वाले एक से दो दशक में बिहार के लोग उनके नेतृत्व में राजनीति करेंगे और उनका आशीर्वाद प्राप्त होगा।
उन्होंने उल्लेख करते हुए कहा कि हम हर प्रमंडल में एक सम्मेलन कर रहे हैं, जिसमें बड़ी संख्या में लोग हमारे नेता चिराग पासवान को सुनने के लिए आ रहे हैं। लोगों ने अपनी स्वीकृति जताई है और चिराग पासवान को अपना आशीर्वाद दिया है। बिहार के मुखिया बनने के लिए लोगों ने अपनी स्वीकृति प्रदान की है।
एलजेपी (आर) के सांसद अरुण भारती ने कहा कि इस अभियान का अगला चरण आप याद कीजिए, आरा से शुरू हुआ था। इसके बाद राजगीर, छपरा, मुंगेर, गया होते हुए नव संकल्प का अगला पड़ाव मुजफ्फरपुर होगा, जो 4 सितंबर को होगा। वहां पर चिराग पासवान आएंगे और अपनी बातों को प्रस्तुत करेंगे। वे बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट की अपनी विजन को जनता के सामने रखेंगे और विकसित बिहार बनाने का अपना लक्ष्य और रणनीति साझा करेंगे। सभी से आशीर्वाद लेकर वे अगले पड़ाव के लिए निकल जायेंगे।
बिहार की जनता हमारे नेता चिराग पासवान को कबूल कर रही है. जिस तरह जनता का हर सभा में समर्थन मिल रहा है, उससे जाहिर है कि चिराग को लोग पसंद कर रहे है. हमारे नेता बेदाग हैं, हमारे नेता के पिता भी बेदाग थे. उन्होंने कहा कि 'बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट' के नारे के तहत हमारे नेता बिहार में काम कर रहे हैं. जनता हमारे नेता को बिहार के मुखिया के तौर पर पसंद कर रही है.
सांसद अरुण भारती 4 सितंबर को मुजफ्फरपुर में होने वाली नया संकल्प सभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए लोगों से मिलने के लिए हाजीपुर पहुंचे थे. उसी दौरान प्रेसवार्ता में उन्होंने अपनी बात रखी.
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।