Hindi News
›
Video
›
India News
›
Bihar Election 2025: Manoj Jha raised questions on voter list amendment in Bihar! | RJD | EC
{"_id":"68611417664049210c0642de","slug":"bihar-election-2025-manoj-jha-raised-questions-on-voter-list-amendment-in-bihar-rjd-ec-2025-06-29","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bihar Election 2025: Bihar में मतदाता सूची संशोधन पर Manoj Jha ने दागे सवाल! | RJD | EC","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Bihar Election 2025: Bihar में मतदाता सूची संशोधन पर Manoj Jha ने दागे सवाल! | RJD | EC
वीडियो डेस्क अमर उजाला Published by: आकाश शर्मा Updated Sun, 29 Jun 2025 03:53 PM IST
Link Copied
बिहार में मतदाता सूची की समीक्षा को लेकर विपक्षी दलों के आरोपों के बीच भारतीय निर्वाचन आयोग ने शनिवार को बताया कि मतदाता पात्रता की पुष्टि के लिए गहन पुनरीक्षण का काम सफलतापूर्वक शुरू हो चुका है। मतदाता सूची में कोई त्रुटि न रहने देना सुनिश्चित करने के लिए सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दलों ने पहले ही 1,54,977 बूथ स्तरीय एजेंट (बीएलए) नियुक्त कर लिए हैं। वे चाहें तो अभी और बीएलए नियुक्त कर सकते हैं।
बिहार में 2003 के बाद यह पहला मौका जब मतदाता सूची की गहन समीक्षा की जा रही है। हालांकि, चुनावों के दौरान इसमें आवश्यक संशोधन होते रहे हैं। आयोग ने गणना प्रपत्र भरने की अवधि 25 जून से 26 जुलाई तक निर्धारित की है। मतदाता सूची का पहला मसौदा प्रारूप 1 अगस्त 2025 को प्रकाशित किया जाएगा। इस पर 1 अगस्त से 1 सितंबर तक दावे और आपत्तियां जताई जा सकेंगी। अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 30 सितंबर 2025 को किया जाएगा।
बिहार में मतदाता सूची के 'विशेष गहन पुनरीक्षण' पर आरजेडी सांसद मनोज कुमार झा कहते हैं, "इसके तहत 37% लोगों को अपना जन्म प्रमाण पत्र दिखाना पड़ता है। इनमें से ज़्यादातर लोग पलायन करके आए हैं। वे सिर्फ़ त्योहारों के समय अपने घर आते हैं। इसमें ग़रीब, दलित, पिछड़े और मुसलमान शामिल हैं। आप इस प्रक्रिया के ज़रिए उन्हें नकारना चाहते हैं क्योंकि सत्ताधारी पार्टी अपने सर्वेक्षण से डरती है... चुनाव आयोग दिन-ब-दिन अपनी विश्वसनीयता खोता जा रहा है..."
निर्वाचन आयोग की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, भारत का संविधान सर्वोच्च है। सभी नागरिक, राजनीतिक दल और निर्वाचन आयोग इसका पालन करते हैं। आयोग के मुताबिक, बिहार में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में कोई भी पात्र मतदाता अपने अधिकार से वंचित न रह जाए, यह सुनिश्चित करने के लिए विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) में सांविधानिक प्रावधानों का पूरी तरह पालन किया जा रहा है। राज्य में प्रत्येक पात्र मतदाता की पुष्टि के लिए आयोग के पास पहले से 77,895 बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) हैं और नए मतदान केंद्रों के लिए लगभग 20,603 और भी बीएलओ नियुक्त किए जा रहे हैं। एसआईआर से संबंधित सभी गतिविधियां तय समय के अनुसार अच्छी तरह आगे बढ़ रही हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।