Hindi News
›
Video
›
India News
›
Congress leader P Chidambaram gives controversial statement on Operation Sindoor | BJP | Lok Sabha
{"_id":"68874823543ba7db4b032d12","slug":"congress-leader-p-chidambaram-gives-controversial-statement-on-operation-sindoor-bjp-lok-sabha-2025-07-28","type":"video","status":"publish","title_hn":"Operation Sindoor पर कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने दिया विवादित बयान | BJP | Lok Sabha","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Operation Sindoor पर कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने दिया विवादित बयान | BJP | Lok Sabha
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: अभिलाषा पाठक Updated Mon, 28 Jul 2025 03:21 PM IST
संसद में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर बहस से ठीक पहले कांग्रेस नेता और पूर्व गृह मंत्री पी. चिदंबरम के एक बयान ने सियासी तूफान खड़ा कर दिया है। चिदंबरम ने एक इंटरव्यू में पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सवाल उठाए कि क्या हमले में शामिल आतंकी वाकई पाकिस्तान से आए थे? क्या इस बात के सबूत हैं? उन्होंने यह भी कहा कि हमले में घरेलू आतंकी भी हो सकते हैं।इस बयान के बाद भाजपा ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला और आरोप लगाया कि वह हमेशा दुश्मनों की तरफदारी करती है और पाकिस्तान को क्लीन चिट देती है। पी. चिदंबरम ने एक इंटरव्यू में कहा कि सरकार यह साफ नहीं कर रही कि नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने हमले के बाद क्या काम किया है।
इसी दौरान चिदंबरम ने ये भी कहा कि क्या उन्होंने(सरकार) आतंकियों की पहचान की है? क्या यह पक्का है कि वे पाकिस्तान से ही आए थे? इसके साथ ही चिदंबरम ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हुए नुकसान छिपाने का भी आरोप लगाया। चिदंबरम ने कहा कि जंग में दोनों पक्षों को नुकसान होता है। ब्रिटेन ने वर्ल्ड वॉर में रोजाना अपने नुकसान बताए। भारत को भी ऐसा करना चाहिए। सरकार सब कुछ छुपा रही है।
कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा कि वह संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर नहीं बोल रहे हैं। उन्होंने पूछा कि जब पीएम मोदी देश को संबोधित कर सकते हैं, रैलियों में भाषण दे सकते हैं, तो संसद में क्यों नहीं बोल रहे? चिदंबरम ने यह भी आरोप लगाया कि भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा खुद भारत ने नहीं बल्कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की थी। क्या सरकार इस पर चर्चा से घबरा रही है?भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि चिदंबरम वही नेता हैं जिन्होंने भगवा आतंक का झूठ फैलाया। अब फिर पाकिस्तान को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस हर बार पाकिस्तान समर्थित आतंक पर सवाल उठाने की जगह उसे बचाने में जुट जाती है। मालवीय ने आगे कहा कि जब भी भारत पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई करता है, कांग्रेस के नेता इस्लामाबाद के बचाव में खड़े नजर आते हैं।
यह दुर्भाग्यपूर्ण है। भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा पाकिस्तान के साथ खड़ी दिखती है, चाहे वो मुंबई हमले हों या सर्जिकल स्ट्राइक या अब पहलगाम हमला। उन्होंने कहा कि संसद में इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया जाएगा।पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पी. चिदंबरम द्वारा पाकिस्तान का जिक्र न करने पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने तीखा हमला बोला है। दुबे ने कहा कि कांग्रेस अब गद्दार संगठन बन चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी चीन की कम्युनिस्ट पार्टी से एमओयू साइन करते हैं और कांग्रेस पर देश को बेचने की मंशा रही है। उन्होंने कहा कि मोदी जी आ गए, इसलिए इनकी योजना फेल हो गई है।कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने चिदंबरम के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि असली गलती तो भाजपा की है, जिसने पाकिस्तान के साथ युद्धविराम कर दिया। उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान को एक ही स्तर पर खड़ा कर दिया गया है। आतंकवादी जिंदा हैं, क्या ये शर्म की बात नहीं है? यह सारी बयानबाजी ऐसे समय पर हो रही है जब संसद में ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम हमले को लेकर बड़ी बहस होनी है। चिदंबरम के बयान से कांग्रेस और भाजपा के बीच टकराव और तेज होने की आशंका है। इस मुद्दे पर पक्ष-विपक्ष में जबरदस्त बहस की संभावना जताई जा रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।