पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता चंपई सोरेन, झारखंड आंदोलन के प्रणेता और झामुमो के संस्थापक संरक्षक शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उनके मोराबादी स्थित आवास पहुंचे। श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए चंपई सोरेन भावुक हो उठे और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े। नम आंखों से उन्होंने 'दिशोम गुरु' को अंतिम विदाई दी। इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने उन्हें संभालते हुए बाहर ले जाया।
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने के लिए कई मंत्री और विधायक भी पहुंचे थे। चंपई सोरेन ने इस अवसर पर शिबू सोरेन के साथ बिताए अपने लंबे राजनीतिक और सामाजिक सफर को याद किया और उनके संघर्षों व योगदान को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
Next Article
Followed