Hindi News
›
Video
›
India News
›
Sonam Wangchuk arrested: Wangchuk brought from Ladakh to Rajasthan, will remain in Jodhpur jail.
{"_id":"68d757e7153110d8050a9851","slug":"sonam-wangchuk-arrested-wangchuk-brought-from-ladakh-to-rajasthan-will-remain-in-jodhpur-jail-2025-09-27","type":"video","status":"publish","title_hn":"Sonam Wangchuk arrest: Ladakh से Wangchuck को लाया गया Rajasthan, Jodhpur jail में रहेंगे बंद |","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Sonam Wangchuk arrest: Ladakh से Wangchuck को लाया गया Rajasthan, Jodhpur jail में रहेंगे बंद |
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: अभिलाषा पाठक Updated Sat, 27 Sep 2025 08:50 AM IST
जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक को कड़े राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत गिरफ्तार किए जाने के कुछ ही घंटों बाद राजस्थान के जोधपुर स्थानांतरित कर दिया गया है।सूत्रों ने पहले ही जानकारी दी थी कि वांगचुक को जल्द ही लद्दाख से बाहर ले जाया जा सकता है। NSA बिना जमानत के लंबी अवधि के लिए एहतियातन हिरासत में रखने की अनुमति देता है और इस बीच, वांगचुक की गिरफ्तारी के बाद लेह में इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं।
सोनम वांगचुक पर हिंसा भड़काने के मामले में एक एफआईआर भी दर्ज की गई है। इससे उग्र हुए सोनम वांगचुक ने केंद्र सरकार को धमकी दी थी कि अगर उन्हें गिरफ्तार किया गया तो मुश्किलें बढ़ेंगीं।इस बीच, लेह में लगातार तीसरे दिन भी निषेधाज्ञा जारी रही और एहतियात के तौर पर इंटरनेट सेवाएं बंद रखी गईं। इस दौरान किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है।सूत्रों ने बताया कि सोनम वांगचुक को लद्दाख पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एसडी सिंह के नेतृत्व में पुलिस दल ने उनके घर से गिरफ्तार किया और सोनम वांगचुक को गिरफ्तार करने के बाद जोधपुर जेल ले जाया गया है। वांगचुक पर हिंसा भड़काने के अलावा नियमों का उल्लंघन कर विदेश से चंदा प्राप्त करने का भी आरोप है। इन्हीं आरोपों के आधार पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गुरुवार को उनकी संस्था स्टूडेंट्स एजुकेशनल एंड कल्चरल मूवमेंट ऑफ लद्दाख (एसईसीएमओएल) का विदेशी फंडिंग (एफसीआरए) का लाइसेंस रद कर दिया था।लेह में राज्य का दर्जा और इस क्षेत्र को संविधान की छठी अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर हुए विरोध प्रदर्शनों के दौरान भड़की हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी। हालांकि, वांगचुक पर लगाए गए आरोपों का अभी पता नहीं चला है। सरकार ने हिंसक विरोध प्रदर्शनों के लिए वांगचुक को जिम्मेदार ठहराया है और आरोप लगाया है कि कार्यकर्ता ने 'नेपाल के जेनरेशन जेड विरोध' और 'अरब स्प्रिंग-शैली के विरोध' जैसे संदर्भों का इस्तेमाल करके अधिकारियों ने बताया कि लद्दाख के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एस डी सिंह जामवाल के नेतृत्व में पुलिस दल ने दोपहर 2.30 बजे वांगचुक को हिरासत में लिया।
यह कार्रवाई केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से उनके स्टूडेंट्स एजुकेशनल एंड कल्चरल मूवमेंट ऑफ लद्दाख (SECMOL) का FCRA लाइसेंस रद्द करने के एक दिन बाद हुई है। मंत्रालय की यह कार्रवाई संगठन के खातों में पाई गई कई कथित विसंगतियों पर आधारित थी। इसमें स्वीडन से एक फंड ट्रांसफर भी शामिल था, जिसे मंत्रालय ने राष्ट्रीय हित के विरुद्ध पाया।लेह शहर में लगातार तीसरे दिन भी कर्फ्यू जारी रहा। लेह एपेक्स बॉडी (एलएबी) की ओर से बुलाए बंद के दौरान व्यापक झड़पों में चार लोगों की मौत और लगभग 90 लोगों के घायल होने के बाद बुधवार शाम को ये प्रतिबंध लगाए गए थे। पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवान दंगा-रोधी उपकरणों के साथ सड़कों पर गश्त करते रहे। अब तक 50 से ज़्यादा लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है। अधिकारियों ने संकेत दिया कि दिन में बाद में कर्फ्यू में ढील दी जा सकती है ताकि लोग जरूरी सामान खरीद सकें, जिनकी कई लोगों के अनुसार कमी हो रही है। जिला मजिस्ट्रेट रोमिल सिंह डोंक ने लेह के सभी स्कूलों, कॉलेजों और आंगनवाड़ी केंद्रों को दो दिनों के लिए बंद करने का आदेश दिया है। कारगिल में भी निषेधाज्ञा लागू है। जहां भारी सुरक्षा बल तैनात हैं। हालांकि, कारगिल डेमोक्रेटिक अलायंस (केडीए) की ओर से बुलाए एक दिन के बंद के बाद शुक्रवार को दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान फिर से खुल गए।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।