{"_id":"66ecd7c8cb2d9fee0d07fa6b","slug":"in-this-hospital-of-mp-a-woman-gave-birth-to-three-children-simultaneously-mother-and-child-all-safe-agar-malwa-news-c-1-1-noi1226-2126264-2024-09-20","type":"video","status":"publish","title_hn":"Agar Malwa News: एमपी के इस अस्पताल में महिला ने दिया एक साथ तीन बच्चों को जन्म, जच्चा और बच्चे सभी सुरक्षित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agar Malwa News: एमपी के इस अस्पताल में महिला ने दिया एक साथ तीन बच्चों को जन्म, जच्चा और बच्चे सभी सुरक्षित
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, आगर मालवा Published by: अमर उजाला ब्यूरो Updated Fri, 20 Sep 2024 07:44 AM IST
Link Copied
मध्यप्रदेश के आगर जिले में एक गर्भवती महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया और तीनों ही स्वस्थ बताए जा रहे हैं। फिलहाल महिला को निजी अस्पताल से जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
जानकारी के मुताबिक यह पूरा घटनाक्रम आगर मालवा जिले में निवास करने वाली महिला मलका बी पति लखन निवासी गुरसिया का है। जिन्हे बुधवार को प्रसव पीड़ा होने के चलते परिजन मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात में शहर के निजी अस्पताल में लेकर गए ,जहां महिला ने तीन नवजात बच्चों को जन्म दिया है। जिनमें दो बालिकाएं हैं और एक बालक है।
महिला का सीजर करने वाली स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रीना परिहार ने कहा कि जब रात में महिला आपातकालीन स्थिति में हमारे पास आई तो उसके बहुत पीड़ा हो रही थी, क्योंकि वो तीन बच्चों से गर्भवती थी, जब हमने उसका एग्जामिनेशन किया तो उसका एक बच्चा उल्टा था और दो बच्चे आड़े थे, और ऐसी स्थिति में बच्चेदानी फटने का डर भी रहता है तो हमने तुरंत रात में ही सीजेरियन सेक्शन किया और महिला के तीनों बच्चे स्वस्थ अवस्था में बाहर निकले और तीन बच्चों का वजन थोड़ा कम था बाकी मां और बच्चे सभी स्वस्थ हैं।
महिला चिकित्सक रीना परिहार का कहना है कि,सामान्य प्रसव के दौरान महिला केवल एक बच्चे की पीड़ा ही महसूस करती है,लेकिन तीन बच्चों में महिला की पीड़ा उससे अधिक होती है और डिलीवरी के दौरान और बाद में उसे कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है,लेकिन हम संतुष्ट है कि महिला हमारे पास एक अच्छी कंडीशन में आई और हम उसे मैनेज करने में सफल रहे। अस्पताल संचालक हिमांशु पाठक ने अपने अस्पताल में हुए इस जटिल प्रसव पर प्रसन्नता जाहिर की है। महिला को उसके तीनों बच्चों के साथ अब आगर जिला अस्पताल में शिफ्ट किया गया है,ताकि उसके बच्चों को sncu में रखकर उनका वजन संबंधित उपचार शुरू किया जा सके और वे स्वस्थ भी रहें।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।