आगर मालवा जिले के थाना बड़ौद क्षेत्र के ग्राम गुडभैली में 17 जुलाई को लापता हुए 9 वर्षीय बालक का शव प्लास्टिक बोरे में बंद अवस्था में निर्माणाधीन मकान के पीछे गड्ढे से बरामद हुआ था। पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले का खुलासा कर दिया है। जांच में सामने आया कि एक नाबालिग बालक ने अश्लील वीडियो देखने के बाद बच्चे के साथ अप्राकृतिक कृत्य किया और फिर लकड़ी के पाए से हमला कर उसकी निर्मम हत्या कर दी। पुलिस का कहना है कि आरोपी बालक मोबाइल पर अश्लील वीडियो देखने का आदी है।
ये भी पढ़ें:
मध्य प्रदेश में 16 लाख के करीब युवाओं ने ली कांग्रेस की सदस्यता, यूथ कांग्रेस की चुनावी प्रक्रिया पूरी
दरअसल, संदेह के आधार पर पुलिस ने एक विधि विरुद्ध बालक को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की, इस दौरान उसने अपना अपराध कबूल किया। उसने बताया कि बच्चे को साइकिल चलाने देने का लालच देकर उसे निर्माणाधीन मकान में ले गया था। वहां उसके साथ उसने अप्राकृतिक कृत्य किया, इस दौरान दोनों का विवाद हो गया। जिसके बाद उसने लकड़ी के पाए से मारकर उसकी हत्या कर दी और शव को प्लास्टिक बोरे में भरकर गड्ढे में फेंक दिया। आरोपी बालक को किशोर न्याय बोर्ड, आगर के समक्ष प्रस्तुत कर बाल संप्रेषण गृह उज्जैन भेजा गया है।
घटना के बाद आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने डग रोड पर चक्काजाम कर तत्काल कार्रवाई की मांग की थी। एसडीओपी मोतीलाल कुशवाह ने आमजन से अपील की है कि वे बच्चों के मोबाइल उपयोग पर सतर्कता रखें और इस बात पर निगरानी रखें कि वे किस प्रकार की सामग्री देख रहे हैं।