बड़वानी शहर के महेंद्र टॉकीज चौराहा स्थित सुपर मार्केट भारत मार्ट में शुक्रवार को ड्यूटी के दौरान 20 वर्षीय महिला कर्मचारी के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया। शिकायत के अनुसार, वह सामान लेने बेसमेंट में गई थी, तभी 45 वर्षीय सहकर्मी गजेंद्र सेन भी वहां पहुंचा और अभद्रता करने लगा। जब युवती ने विरोध किया तो आरोपी ने उसे डराने की कोशिश की।
परिजनों ने की आरोपी की पिटाई, कार में की तोड़फोड़
घटना की जानकारी मिलते ही युवती के परिजन मौके पर पहुंचे। उन्होंने जब आरोपी गजेंद्र सेन से बात की तो वह उन पर रौब झाड़ने लगा। इससे गुस्साए परिजनों ने वहीं उसकी पिटाई कर दी। इस दौरान आरोपी की कार में भी पत्थरों से तोड़फोड़ की गई, जिसमें आगे और पीछे के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए। बाद में परिजनों ने आरोपी को पकड़कर कोतवाली थाने पहुंचाया और पुलिस के हवाले किया।
ये भी पढ़ें- शादी का झांसा देकर विधवा महिला से एक साल तक दुष्कर्म करता रहा भतीजा, गर्भवती होने पर कराया गर्भपात
पहले भी कर चुका था अभद्रता, अब मामला दर्ज
परिजनों का कहना है कि आरोपी ने करीब डेढ़ महीने पहले भी महिला कर्मचारी के साथ छेड़छाड़ की थी। इस बार दोबारा हरकत करने पर उन्होंने कार्रवाई की मांग की। कोतवाली थाना प्रभारी दिनेश सिंह कुशवाह ने बताया कि महिला की शिकायत पर आरोपी गजेंद्र सेन के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया जा रहा है। आरोपी को हिरासत में लेकर जांच की जा रही है।

भीड़ ने आरोपी की कार भी फोड़ दी।
मौके पर लगी लोगों की भीड़
सफेद शर्ट में अधेड़ उम्र का आरोपी