बड़वानी जिला मुख्यालय स्थित सेठ जयपुरिया स्कूल में प्री-बोर्ड परीक्षा के दौरान 10वीं की एक छात्रा के कपड़े उतरवाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि नकल के संदेह में क्लास में ड्यूटी पर तैनात महिला शिक्षिका पूजा सोलंकी ने छात्रा को कपड़े उतारने के लिए कहा। घटना के अगले दिन एबीवीपी के कार्यकर्ता स्कूल पहुंचे और उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया। छात्रा ने घर पहुंचने के बाद परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी।
छात्रा के परिवार का कहना है कि मंगलवार को परीक्षा के दौरान शिक्षिका पूजा सोलंकी, ने नकल की आशंका जताते हुए उससे कपड़े उतरवाए। बुधवार सुबह परिजन छात्रा को लेकर स्कूल पहुंचे और शिक्षिका व स्कूल प्रबंधन से मुलाकात की कोशिश की। परिजनों का आरोप है कि वे लगभग दो घंटे तक इंतजार करते रहे, लेकिन प्रबंधन की ओर से कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही एबीवीपी कार्यकर्ता स्कूल पहुंचे और उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया। परिजनों और कुछ लोगों द्वारा स्कूल परिसर में तोड़फोड़ किए जाने का आरोप भी सामने आया। सूचना मिलते ही शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। छात्रा के आरोप है कि चेकिंग के दौरान शिक्षिका ने कपड़े उतारने के लिए कहा और विरोध करने पर “तुम उतार दो नहीं तो हमें भी तुम्हारे कपड़े उतारते आते हैं” जैसी बात कही।
स्कूल प्रबंधन के मैनेजर जोयल अब्राहम ने बताया कि शिक्षिका के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद पूरे मामले की जांच की जाएगी। प्रबंधन के अनुसार, परिजन सुबह मिले थे, लेकिन भीड़ अधिक होने के कारण शिक्षिका को मौके पर नहीं बुलाया गया। परिजनों के लौटने के बाद शिक्षिका स्कूल पहुंचीं। उन्होंने कहा कि परिजनों को दोबारा बुलाकर पूरा पक्ष सुना जाएगा और जांच में आरोप सही पाए जाने पर शिक्षिका पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- Panna News: पन्ना की धरती से निकला 15.34 कैरेट का जगमगाता हीरा, कीमत 60 लाख से ऊपर, साल की सबसे बड़ी खोज
कोतवाली प्रभारी दिनेश सिंह कुशवाह ने बताया कि निजी स्कूल में परीक्षा देने आई बालिका के परिजनों ने शिकायत की है कि महिला शिक्षिका ने बच्चियों की तलाशी कपड़े उतरवाकर ली। शिकायत पर पुलिस जांच कर रही है। महिला पुलिस अधिकारी बालिका के बयान लेने उसके घर गई है। जांच पूरी होने के बाद नियम अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।