प्रदेश की बुरहानपुर जिला पुलिस ने एक अंतरराज्यीय अवैध हथियार तस्कर को पकड़ा है। उसके कब्जे से 18 देसी पिस्टल और 14 मैगजीन सहित एक मोबाइल भी जब्त किया है। जब्त माल की कुल कीमत करीब 4 लाख रुपये बताई गई है। आरोपी यूपी के बिजनौर का रहने वाला है।
थाना खकनार पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के दौरान आरोपी का पुराना रिकॉर्ड भी सामने आया है, जिसमें उस पर पहले से ही अलग अलग थानों में हत्या, लूट, डकैती के प्रयास सहित अवैध हथियारों की तस्करी से जुड़े तीन मामले दर्ज पाए गए हैं। इस दौरान एक अन्य सिकलीगर का नाम भी सामने आया है। इसकी भी पुलिस तलाश कर रही है। साथ ही इस आरोपी को जिले में भेजने वाले व्यक्ति की भी जानकारी निकालकर उस पर भी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- आठ दिन बाद होने वाली थी शादी पहुंच गया जेल,शादी का कार्ड देखकर हुई थाने में शिकायत
थाना प्रभारी अभिषेक जाधव को मुखबिर से उसके बारे में सूचना मिली थी। इस पर प्रधान आरक्षक शादाब अली सहित थाना स्टाफ की एक टीम बनाई गई। टीम ने मुखबिर की बताई जगह कुंडिया नाला फाटा पर स्थित मेन रोड पर बने यात्री प्रतीक्षालय के पास घेराबंदी की। जहां पुलिस को बताए गए हुलिए का एक व्यक्ति दिखाई दिया, जिसे पुलिस फोर्स की मदद से पकड़ कर पूछताछ की गई। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम राजू पिता जयप्रकाश, निवासी हातमपुर जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश बताया। इस दौरान आरोपी के बैग की तलाशी लेने पर उसमें से पुलिस को 18 हैंडमेड देशी पिस्टल, 14 खाली मैगजीन एवं एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। इन्हें जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
ये भी पढ़ें- खरगोन में अनोखी चोरी: चोर ने गल्ले से निकाले जरूरत के सिर्फ ढाई लाख, छोड़ा भावुक माफीनामा, जानें क्या लिखा
आरोपी के सहयोगी की तलाश
बुरहानपुर के एसपी देवेंद्र पाटीदार ने बताया कि आरोपी राजू के खिलाफ थाना खकनार में अवैध हथियारों की तस्करी से जुड़ा मामला दर्ज किया गया है। आरोपी राजू से अवैध हथियारों के संबंध में पूछताछ करने पर उसने पचौरी निवासी अरविंद सिंह पिता राजपाल सिंह सिकलीगर से ये हथियार खरीदना बताया था। इसके बाद अब उसकी भी तलाश जारी है। फिलहाल आरोपी राजू से हथियारों एवं उसके सहयोगी अरविंद सिंह निवासी पचौरी के संबंध में पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी राजू के खिलाफ थाना रोहतक जिला हरियाणा में लूट / डकैती की तैयारी का अपराध दर्ज हैं। थाना चांदपुर जिला बिजनौर उ.प्र. में हत्या का प्रयास, डकैती की तैयारी से जुड़ा मामला दर्ज है। साथ ही थाना चांदपुर में अवैध हथियारों से जुड़े मामले दर्ज होना पाए गए हैं।
Next Article
Followed