Hindi News
›
Video
›
Uttar Pradesh
›
Varanasi News
›
VIDEO : Police encounter in Varanasi miscreants accused of firing got shot in the encounter they committed robbery to celebrate Holi
{"_id":"67f2b9c43860090cc1016bdf","slug":"video-police-encounter-in-varanasi-miscreants-accused-of-firing-got-shot-in-the-encounter-they-committed-robbery-to-celebrate-holi-2025-04-06","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : वाराणसी में पुलिस मुठभेड़, गोलीकांड के आरोपी बदमाशों को मुठभेड़ में लगी गोली, होली मनाने के लिए दिया लूट की घटना को अंजाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : वाराणसी में पुलिस मुठभेड़, गोलीकांड के आरोपी बदमाशों को मुठभेड़ में लगी गोली, होली मनाने के लिए दिया लूट की घटना को अंजाम
अहरक तालाब के पास रविवार की भोर बड़ागांव थाने की पुलिस, स्वाट और सर्विलांस की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ में सराफा कारोबारी बाप-बेटे को गोली मारने के आरोपी दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों की पहचान चौबेपुर थाना क्षेत्र के लठवा मधुरैना के आशीष यादव उर्फ गोलू और गाजीपुर के खानपुर थानाक्षेत्र के घोघवा रामपुर के विकास यादव के रूप में हुई है। आशीष के दाएं और विकास के बाएं पैर में गोली लगी है। दोनों के पास से एक तमंचा, एक देसी पिस्टल, एक कारतूस, 215 ग्राम चांदी के जेवर, 5500 रुपये, दो मोबाइल फोन और जौनपुर जिले से चुराई गई बाइक बरामद हुई है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों के साथी जौनपुर के काकोहिया निवासी शिवम यादव की तलाश की जा रही है।
बड़ागांव थाने के पश्चिमपुर अहरक में गत नौ मार्च को बाप-बेटे को गोली मार कर तीन बदमाश नकदी और गहने लूट ले गए थे। डीसीपी गाेमती जोन प्रमोद कुमार ने बताया कि बदमाशों की धरपकड़ के लिए लगी पुलिस की टीम ने तकरीबन 400 सीसी कैमरों की फुटेज खंगाल कर बदमाशों को चिह्नित किया।
बड़ागांव थानाध्यक्ष अतुल कुमार सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि पश्चिमपुर अहरक में बाप-बेटे को गोली मारकर की गई लूटपाट से संबंधित दो बदमाश सफेद रंग की अपाचे बाइक से नेहिया प्रेमनगर से होते हुए सातोंमहुआ की तरफ आने वाले हैं। इसी आधार पर थानाध्यक्ष, स्वाट प्रभारी गौरव कुमार सिंह और सर्विलांस टीम के संतोष कुमार, मनीष कुमार ने अहरक तालाब के पास चेकिंग शुरू की।
चेकिंग के दौरान नेहिया प्रेमनगर की ओर से बाइक सवार दो युवक आते दिखे। उन्हें ड्रैगन लाइट की रोशनी से इशारा कर रोकने का प्रयास किया गया। इस पर बाइक सवार दोनों युवक पीछे की तरफ मुड़कर भागने का प्रयास किए और जल्दबाजी में गिर गए। दोनों उठकर खेत की ओर भागे तो पुलिस ने रुकने के लिए कहा। इस पर दोनों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों युवकों के पैर में गोली लगी और वह जमीन पर गिर पड़े। पास जाने पर दोनों की पहचान आशीष और विकास के रूप में हुई।
डीसीपी गोमती जोन ने बताया कि बड़ागांव थाना और स्वाट व सर्विलांस टीम को 25,000 रुपये के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।
होली मनाने के लिए की लूट, तीनों हैं रिश्तेदार
पुलिस की पूछताछ में पता लगा कि आशीष और विकास रिश्तेदार हैं। दोनों ने बताया कि वारदात में जौनपुर के काकोहिया का शिवम यादव शामिल था। वह भी उनका रिश्तेदार है। तीनों ने होली मनाने के लिए पैसों का इंतजाम करने के लिए लूटपाट की योजना बनाई थी। आशीष ने बताया था कि पश्चिमपुर अहरक में आभूषण की दुकानें हैं। वहां पर भीड़ कम रहती है। लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद आसानी से भागा जा सकता है। तीनों जौनपुर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र से चुराई गई बाइक से पश्चिमपुर अहरक आए और वहां अमित ज्वेलर्स की रेकी की। आशीष बाइक पर बैठा था। विकास और शिवम आभूषण की दुकान के अंदर गए। आभूषण और नकदी छीनने पर बाप-बेटे ने विरोध किया तो उन्हें विकास ने गोली मार दी। इसके बाद नकदी और आभूषण समेट कर तीनों असलहा लहराते हुए बाइक से भाग गए।
कड़ा और टैटू बना सुराग, एक भाग गया था पुणे
बड़ागांव थाने के पश्चिमपुर अहरक गांव में लूट की वारदात के बाद बदमाशों की पहचान न हो पाना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती थी। बदमाश बातचीत करने के लिए व्हाट्सएप कॉल करते थे और फिर मोबाइल फोन बंद कर देते थे। आखिरकार एक बदमाश की कलाई का कड़ा और उसके हाथ पर बने टैटू से तलाश तेज की गई। इससे वारदात की गुत्थी भी सुलझ गई। सीसी फुटेज से पता लगा कि वारदात के बाद बदमाश बाइक से मंगारी के रास्ते बाबतपुर एयरपोर्ट की ओर भागे हैं। वहां से अमूल डेयरी, करखियांव से सिंधौरा, धरसौना, चोलापुर और मोहांव होते हुए मुनारी की ओर निकले। आखिर में तीनों वाराणसी-गाजीपुर मार्ग पर पहुंचे। बदमाशों की आखिरी लोकेशन जाल्हूपुर में मिली। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से जांच की तो एक जगह एक बदमाश की कलाई में पहने कड़े और टैटू पर पड़ी, जो पहचान की पहली कड़ी बनी।
वारदात के बाद पुणे चला गया था आशीष
पुलिस ने जाल्हूपुर और आसपास के गांवों में लोगों से पूछताछ शुरू की। बदमाशों के हुलिया, कड़ा और टैटू के आधार पर जानकारी जुटाई गई। इसी दौरान आशीष यादव का नाम सामने आया, जो वारदात के बाद पुणे चला गया था। इसके बाद पुलिस ने आशीष के नेटवर्क की जांच शुरू की। इसी क्रम में गाजीपुर निवासी विशाल और जौनपुर निवासी शिवम का नाम सामने आया। पुलिस इन्हें पकड़ने की तैयारी में थी, तभी रविवार की देर रात सूचना मिली कि आशीष पुणे से वापस आ गया है और अपने साथी विकास के साथ बड़ागांव थाना क्षेत्र में किसी नई वारदात की फिराक में है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।