Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Chhindwara News: A one-and-a-half-year-old child was locked inside a car at Fountain Chowk.
{"_id":"6965b39374e4c57c180158f8","slug":"one-and-a-half-year-old-innocent-caught-in-car-at-founwara-chowk-saved-life-by-peoples-wisdom-chhindwara-news-c-1-1-noi1218-3836653-2026-01-13","type":"video","status":"publish","title_hn":"Chhindwara News: लापरवाही से संकट में जान, फव्वारा चौक पर कार में लॉक हुआ डेढ़ साल का मासूम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chhindwara News: लापरवाही से संकट में जान, फव्वारा चौक पर कार में लॉक हुआ डेढ़ साल का मासूम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छिंदवाड़ा Published by: छिंदवाड़ा ब्यूरो Updated Tue, 13 Jan 2026 09:21 AM IST
Link Copied
शहर के सबसे व्यस्त फव्वारा चौक पर सोमवार देर शाम एक पल की लापरवाही बड़ा हादसा बनते-बनते रह गया। यहां शॉपिंग के दौरान माता-पिता की अनजाने में हुई चूक से डेढ़ साल का मासूम बच्चा कार के अंदर लॉक होकर फंस गया। घटना ने कुछ ही देर में राहगीरों और दुकानदारों को चिंता में डाल दिया।
जानकारी के अनुसार माता-पिता बच्चे को कार में बैठाकर पास की दुकानों में खरीदारी करने चले गए थे। इसी दौरान कार की चाबी वाहन के अंदर ही रह गई और ऑटोमैटिक सेंट्रल लॉक सिस्टम सक्रिय हो गया। देखते ही देखते कार लॉक हो गई और मासूम अंदर फंस गया।
मासूम की हालत देख घबराए लोग
कुछ मिनटों बाद जब परिजन लौटे तो कार का दरवाजा नहीं खुला। अंदर बच्चा रोने लगा और उसे घुटन महसूस होने लगी। कार के शीशों से दिखाई दे रहा था कि बच्चा पसीने से तरबतर और बेहद घबराया हुआ है। यह दृश्य देखकर आसपास मौजूद लोग भी सहम गए और तुरंत मदद के लिए आगे आए। पहले लोगों ने दरवाजा खोलने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाए, लेकिन जब कोई उपाय काम नहीं आया तो हालात को देखते हुए कार का कांच तोड़ने का फैसला लिया गया। इसी बीच किसी ने पुलिस को भी सूचना दे दी।
पुलिस और नागरिकों की तत्परता
कुछ ही देर में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस की मौजूदगी में कार का कांच तोड़ा गया और गेट खोलकर बच्चे को बाहर निकाला गया। बच्चे के बाहर आते ही माता-पिता की आंखों में आंसू आ गए और उन्होंने राहत की सांस ली। मौके पर मौजूद लोगों ने भी बच्चे को सुरक्षित देख संतोष जताया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।